भोज में दहीबड़े के लिए दो गुटों में झड़प

हिलसा (नालंदा) : वर-वधू स्वागत में आयोजित भोज में दो लोगों के बीच हिंसक झड़प में दो युवक घायल हो गये. स्थानीय शहर के खाकी चौक निवासी पुआरी साव के पुत्र का बहूभोज गत सोमवार की देर शाम को अपने आवास पर किया जा रहा था. दहीबड़ा परोसने का जिम्मा शत्रुघन शर्मा के पुत्र सुनील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 6:24 AM
हिलसा (नालंदा) : वर-वधू स्वागत में आयोजित भोज में दो लोगों के बीच हिंसक झड़प में दो युवक घायल हो गये. स्थानीय शहर के खाकी चौक निवासी पुआरी साव के पुत्र का बहूभोज गत सोमवार की देर शाम को अपने आवास पर किया जा रहा था.
दहीबड़ा परोसने का जिम्मा शत्रुघन शर्मा के पुत्र सुनील कुमार सिंह को दिया गया था. खाने पर बैठे सत्येंद्र शर्मा के पुत्र राजकुमार ने ज्यादा दहीबाड़े की मांग की. सुनील ने कहा कि एक ही पीस देना है. देखते-ही-देखते दोनों हाथापाई करने लगे. इसी बीच सुनील कुमार सिंह ने पास के घर से चाकू लाकर राजकुमार एवं उसके चचेरे भाई पुतुल कुमार उर्फ अमित कुमार पर वार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version