कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटेंगे कई नेता

बिहारशरीफ (नालंदा) : बिहार प्रदेश जदयू की ओर से विधान सभा वार कार्यकर्ता सम्मेलन नालंदा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित किया जायेगा. कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी में पार्टी के पदाधिकारी अभी से जुट गये है. जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ. विपिन कुमार यादव ने बताया कि तृतीय चरण में आगामी 18 अगस्त को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2013 2:17 AM

बिहारशरीफ (नालंदा) : बिहार प्रदेश जदयू की ओर से विधान सभा वार कार्यकर्ता सम्मेलन नालंदा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित किया जायेगा. कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी में पार्टी के पदाधिकारी अभी से जुट गये है.

जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ. विपिन कुमार यादव ने बताया कि तृतीय चरण में आगामी 18 अगस्त को बिहारशरीफ विधानसभा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन टाउन हॉल में आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजक स्थानीय विधायक डॉ. सुनील कुमार को बनाया गया है.

इसी प्रकार चतुर्थ चरण में आगामी 24 अगस्त को राजगीर विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन सिलाव स्थिति शिव कुमार सिंह स्मृति भवन में आयोजित किया गया है, जिसके आयोजक जदयू के जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर को बनाया गया है.

हिलसा विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन आगामी 25 अगस्त को रामबाबू उच्च विद्यालय में आयोजित किया गया है, जिसके आयोजक हिलसा के विधायिका श्रीमती उषा सिन्हा को बनाया गया है.

डॉ. यादव ने बताया कि सम्मेलन के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह, सांसद डॉ. रंजन प्रसाद यादव, डॉ. जगदीश शर्मा, बिहार सरकार के मंत्री, मो. शाहिद अली खां, दामोदर राउत, पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा, विधायक अरूण मांझी, विधान पार्षद रूदल राय, अमर अग्रवाल, अंजनी कुमारी सिंह के साथ नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, सभी विधायक, विधान पार्षद के साथ पार्टी के कई नेता भाग लेंगे. डॉ. यादव ने बताया कि इस सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियों एवं दल के नीति सिद्धांतों की जानकारी विस्तार से दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version