Loading election data...

सड़क हादसों में छह की मौत

होली को लेकर नालंदा पुलिस की ओर से की गयी ठोस व्यवस्था का ही असर रहा की जिले के किसी भी हिस्से में कोई बड़ी आपराधिक घटना नहीं घटी. होली के पूर्व से ही सड़क पर पुलिस की गश्ती भी काफी असरदार दिखा,लेकिन होलिका दहन व होली के दिन कई लोग सड़क हादसे का शिकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 1:19 AM

होली को लेकर नालंदा पुलिस की ओर से की गयी ठोस व्यवस्था का ही असर रहा की जिले के किसी भी हिस्से में कोई बड़ी आपराधिक घटना नहीं घटी. होली के पूर्व से ही सड़क पर पुलिस की गश्ती भी काफी असरदार दिखा,लेकिन होलिका दहन व होली के दिन कई लोग सड़क हादसे का शिकार होकर काल-कवलित हो गये.इस दौरान छह लोगों की मौत हो गयी.

बिहारशरीफ : जिले में विभिन्न सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी. यह सभी घटनाएं होलिका दहन व होली के दिन जिले में घटित हुई. पुलिस द्वारा सभी शवों का अंत्यपरीक्षण करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है.पहली घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के 17 नंबर के पास घटी,जिसमें नूरसराय थाना क्षेत्र के कखड़िया गांव निवासी विनोद कुमार की मौत हो गयी,जबकि दूसरी घटना में राजगीर थाना क्षेत्र के बहादुर गंज निवासी विकास कुमार की मौत हो गयी.

होलिका दहन के दिन लहेरी थाना पुलिस ने एक सिनेमा हॉल के पीछे गिरे एक व्यक्ति को इलाज के लिए भरती कराया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.मृतक की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के पलटपुरा गांव निवासी दानी पासवान के रूप में की गयी.लहेरी थाना पुलिस द्वारा इसी दिन शहर के एक होटल के पास गिरे एक व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया,चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.मृतक की पहचान महेश चौधरी के रूप में की गयी है.

अस्थावां थाना क्षेत्र के बलवा पर गांव के पास बाइक सवार एक युवक की मौत सड़क हादसे में हो गयी. इस संबंध में पीड़ित पिता ने थाने में आवेदन देकर एक नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ कांड दर्ज कराया है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि अस्थावां थाना क्षेत्र के मोलना बिगहा गांव निवासी अरुण कुमार के पुत्र आलोक कुमार की मौत एक सड़क हादसे में गुरुवार इसी थाना क्षेत्र के बलवा पर गांव के पास हो गयी थी.बताया जाता है कि युवक बिहारशरीफ से बाइक चलाते हुए अपने गांव जा रहा था,ज्योंही वह उक्त स्थान पर पहुंचा कि सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से उसकी भिड़ंत हो गयी.इस हादसे में उसकी मौत हो गयी.

इधर इस संबंध में मृतक के पिता ने अस्थावां थाने में एक आवेदन देकर बताया है कि उसके पुत्र से कुछ लोगों की अदावत थी,विरोधियों द्वारा पुत्र को मुरौरा गांव के पास छेका गया था,जहां से अपनी जान बचा कर बाइक सहित भागने के दौरान पुत्र दूसरी बाइक से जा भिड़ा.अस्थावां थानाध्यक्ष ने टेलीफोन पर बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version