Loading election data...

ट्रक में लगी आग लाखों का नुकसान

घटना के शिकार ट्रक पर पाइप लदे थे बिहारशरीफ : ढ़ाबे पर खड़ी पाइप से लदी एक ट्रक में अचानक आग लग गयी. इस हादसे में पाइप सहित ट्रक जल कर राख हो गया. घटना पावापुरी ओपी क्षेत्र के चोरसुआ स्थित एक ढ़ाबे पर गुरुवार की मध्य रात्रि घटी. ट्रक पर लदा पाइप सूरत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 1:20 AM
घटना के शिकार ट्रक पर पाइप लदे थे
बिहारशरीफ : ढ़ाबे पर खड़ी पाइप से लदी एक ट्रक में अचानक आग लग गयी. इस हादसे में पाइप सहित ट्रक जल कर राख हो गया. घटना पावापुरी ओपी क्षेत्र के चोरसुआ स्थित एक ढ़ाबे पर गुरुवार की मध्य रात्रि घटी. ट्रक पर लदा पाइप सूरत से पटना जा रही थी.पावापुरी ओपी प्रभारी पिंकी प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना ट्रक से निकली चिनगारी से आग लगना प्रतीत होता है.
वहीं लोगों का कहना है कि ट्रक के चालक द्वारा ट्रक को आगे-पीछे करने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार से हुए स्पर्श का एक कारण है.घटना की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया.घटना के बाद आसपास खड़ी दूसरी वाहनों के चालक में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
घटनास्थल से कई वाहनों को हटाया गया.पुलिस ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है.पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ट्रक में आग कैसे लगी.इस संबंध में एक कांड दर्ज किया गया है.इस संबंध में ट्रक के चालक एवं वहां मौजूद लोगों से हादसे से संबंधित अहम जानकारियां ली गयी है. पुलिस अपने अनुसंधान में यह भी पता लगी रही है कि सूरत से पटना के लिए चली ट्रक को पटना के किस पार्टी के यहां पहुंचाना था.

Next Article

Exit mobile version