किसानों को मिल रहा डीजल अनुदान

* अनुदान राशि की निगरानी कर रहे हैं डीएम : राजीव इस्लामपुर (नालंदा) : सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील होकर डीजल अनुदान की राशि किसानों को दे रही है, ताकि किसानों को सहायता मिल सके. वहीं सुखाड़ से निबटने को लेकर अनुमंडल में अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी. उक्त जानकारी अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2013 12:28 AM

* अनुदान राशि की निगरानी कर रहे हैं डीएम : राजीव

इस्लामपुर (नालंदा) : सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील होकर डीजल अनुदान की राशि किसानों को दे रही है, ताकि किसानों को सहायता मिल सके. वहीं सुखाड़ से निबटने को लेकर अनुमंडल में अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी.

उक्त जानकारी अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष सह विधायक राजीव रंजन ने कई गांवों का दौरा करने के बाद रूपसपुर गांव में पत्रकारों को दी. विधायक ने कहा कि नालंदा जिले के किसानों के लिए डीजल अनुदान की राशि डेढ़ करोड़ रुपये सरकार के द्वारा दे दिये गये हैं, जिसमें प्रथम चरण की राशि प्रखंड स्तर पर वितरण करा दिया गया है.

दूसरे चरण की राशि 17 एवं 18 अगस्त को वितरित की जायेगी, ताकि किसानों को राहत मिल सके. आइएमडी के अनुसार कम बारिश होने की आशंका व्यक्त की गयी है, जिससे सुखाड़ की स्थिति बन गयी है. डीजल अनुदान की राशि वितरित करने में जिलाधिकारी स्वयं निगरानी करने में जुटे हैं, ताकि कोई किसान छूट जाये.

जिलाधिकारी से सुखाड़ से निबटने के लिए बातचीत की गयी है. किसानों के हाथों में ही भोजन का स्वामित्व होता है. अगर किसान मेहनत करना छोड़ दें तो लोगों के बीच अन्न के लाले पड़ने लगेंगे. सुखाड़ की स्थिति से निबटने के लिए अनुमंडल स्तर अनुश्रवण समिति की बैठक 16 अगस्त को 11 बजे दिन में होगी, जिसमें बिजली, नलकूप, लघु सिंचाई एवं पीएमडी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

अनुमंडल स्तर पर सुखाड़ की स्थिति से निबटने की तैयारी पर समीक्षा होगी. साथ ही खराब नलकूपों को ठीक किया जायेगा. किसानों के खेतों तक कैसे पानी पहुंचेगा, इसकी तैयारी के साथ ही कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा, ताकि किसानों के द्वारा खेतों में लगे धान के बिचड़े एवं बिचड़ों को यथाशीघ्र जितना जल्द खेतों में लगाया जा सके. तमाम पदाधिकारियों को अपनी जवाबदेही लेकर यथाशीघ्र कार्य कराया जायेगा. इस मौके पर एमएलसी राजू यादव उर्फ राजू गोप समेत दर्जनों किसान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version