गृहरक्षक के 342 पदों पर बहाली आज से

बिहारशरीफ : जिले में गृहरक्षक के 342 पदों पर अभ्यर्थियों की बहाली का कार्य नौ मार्च से शुरू होगी. बहाली की प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियों पूरी कर ली गयी है. बहाली की प्रक्रिया दीपनगर स्टेडियम में कड़ी निगरानी में 16 मार्च तक चलेगी. सोमवार को पहले दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 3:10 AM
बिहारशरीफ : जिले में गृहरक्षक के 342 पदों पर अभ्यर्थियों की बहाली का कार्य नौ मार्च से शुरू होगी. बहाली की प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियों पूरी कर ली गयी है. बहाली की प्रक्रिया दीपनगर स्टेडियम में कड़ी निगरानी में 16 मार्च तक चलेगी.
सोमवार को पहले दिन अस्थावां, गिरियक एवं परबलपुर प्रखंड के अभ्यर्थी बहाली प्रक्रिया में शामिल होंगे. बहाली प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला पदाधिकारी बी कार्तिकेय ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को दीपनगर स्टेडियम में संबोधित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गृहरक्षक बहाली में कुल 18 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे. प्रतिदिन औसतन तीन हजार अभ्यर्थी शारीरिक जांच सहित अन्य जांच में भाग लेंगे. ऑनलाइन सूचना उपलब्ध कराने की मांग:नालंदा.आरटीआइ क्लब नालंदा ने सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी जानकारी को ऑनलाइन मुहैया कराने की मांग सरकार से की है.
सूचना के अधिकार कानून के तहत विभागीय जानकारी मांगने के लिए एक राज्यकृत आरटीआइ वेबसाइट का निर्माण कराया जाय. साथ ही,आरटीआइ आवेदन और अपील दाखिल करने और उसकी निर्धारित शुल्क जमा करने की व्यवस्था भी ऑनलाइन सुनिश्चित किया जाये. क्लब के अध्यक्ष ने पटना के जानकारी कॉल सेंटर को राज्य के सभी जिलों और अनुमंडलों से जोड़ने की भी मांग सरकार से की है.

Next Article

Exit mobile version