Bihar News: नालंदा में गर्मी के कारण सैनिक स्कूल के 35 बच्चे बीमार, स्कूल ट्रिप से लौटे थे सभी
नालंदा के सैनिक स्कूल के 35 बच्चों की अचानक तबीयत खराब होने से अफर तफरी मच गई है. स्कूल से 83 बच्चे टूर पर कहीं बाहर घूमने के लिए गए थे, लौटने के बाद आज 35 बच्चों की तबीयत खराब हो गई.
नालंदा से बड़ी खबर आ रही है. जहां सोमवार को अचानक से 35 बच्चों की तबीयत खराब होने से अफर तफरी मच गई है. सभी बच्चे नालंदा के सैनिक स्कूल के हैं. बताया जा रहा है की तेज गर्मी की वजह से बच्चों को निर्जलीकरण की समस्या हुई जिस कारण से सभी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. सभी बच्चों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका अभी इलाज चल रहा है.
टूर पर गए थे बच्चे
नालंदा सैनिक स्कूल से 83 बच्चे टूर पर मध्य प्रदेश घूमने के लिए गए थे, रविवार रात को सभी बच्चे लौटकर वापस नालंदा अपने स्कूल पहुंचे थे. आज सुबह अचानक से एक के बाद एक 35 बच्चों को उल्टी – दस्त की समस्या होने लगी जीस कारण से सभी की तबीयत खराब होने लगी. अचानक से एक साथ इतने बच्चों के तबीयत बिगड़ने के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
Also Read: Bihar B.Ed. Admission 2022: आवेदन के लिए एक्टिव हुआ पोर्टल, 23 जून को होगी परीक्षा
इलाज के बाद हालत स्थिर
तत्काल सभी बच्चों को इलाज के लिए पावापुरी स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बच्चों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया है की सभी बच्चे अभी खतरे से बाहर है. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों की हालत स्थिर है और उनकी हालत में भी सुधार हो रहा है.