14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतत्रंता दिवस पर छात्र-छात्राओं ने की आकर्षक प्रस्तुति

नालंदा : परबलपुर प्रतिनिधि के अनुसार गुरुवार को प्रखंड भर में जश्न–ए– आजादी का 67वां वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया. प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के साथ–साथ कई घरों में भी तिरंगा फहराया गया. कई स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस पर कई प्रकार की प्रतियोगिताओं के साथ–साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया […]

नालंदा : परबलपुर प्रतिनिधि के अनुसार गुरुवार को प्रखंड भर में जश्नआजादी का 67वां वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया. प्रखंड के सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों के साथसाथ कई घरों में भी तिरंगा फहराया गया.

कई स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस पर कई प्रकार की प्रतियोगिताओं के साथसाथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मौके पर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी प्रखंड क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी गयी थी. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह कन्या मध्य विद्यालय परबलपुर बाजार में आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रथम आनेवाली छात्राओं के बीच प्रखंड प्रमुख द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया.

सुबह 8 बजे के बाद झंडोत्तोलन का कार्य शुरू हुआ, जिसमें प्रखंड परिसर में प्रमुख पवन कुमार पंकज, अंचल कार्यालय में सीओ सत्येंद्र चौधरी, थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजीव कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद, बीआरसी कार्यालय में बीइओ अनिल शर्मा, आदर्श मध्य विद्यालय में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त, प्रधानाध्यापिका पुष्पमालती देवी, शंकरडीह पंचायत में मुखिया मांझी ठाकुर, अलावां पंचायत में रामनंदन प्रसाद, चौसंडा पंचायत में राजकुमार भारती, मई पंचायत में मुखिया रीता देवी, मई पैक्स में अध्यक्ष राजू कुमार, इंटर कॉलेज बड़ी मठ में सचिव उमाशंकर सिह, स्टेट बैंक में प्रबंधक अलख कुमार, सीडीपीओ कार्यालय में प्रभारी मंजू देवी, कन्या मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक अरूण कुमार, बड़ी दुर्गा स्थान पर बैजू प्रसाद के अलावे सभी सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों पर संस्था के प्रमुख ने झंडोत्तोलन किया.

एकंगरसराय प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कार्यालय में प्रमुख मनोरमा देवी, अंचल में सीओ रणधीर कुमार, थाना परिसर में थानाध्यक्ष सिंधु शेखर सिंह, व्यापार मंडल में सत्येंद्र नारायण सिंह, उच्च विद्यालय में इंद्र देव रजक, बीआरसी भवन में रामनाथ राम, अस्पताल में डॉ. संजय कुमार, डाक घर में वृजनंदन प्रसाद, महादलित टोला पिरोजा में विधायक राजीव रंजन, सेंट्रल पब्लिक हाइस्कूल नबीगंज में ब्रह्मदेव प्रसाद, सुरभि कॉन्वेंट में राजीव कुमार रंजन, राम जानकी विद्या मंदिर पिरोजा में कृष्णा प्रसाद, विद्या ज्योति भातु बिगहा में अरविंद प्रसाद, तेल्हाड़ा में राजू कुमार, शांति निकेतन टांड़ पर में सुमन कुमार, साबरमती में सुरेश प्रसाद, डाक घर तेल्हाड़ा में नागेश्वर प्रसाद, पीर बिगहा ओपी में मंगलेश्वर शर्मा, केशोपुरसर पंचायत में टुन्नी मोची, तेल्हाड़ा में डॉ. अवधेश गुप्ता समेत प्रखंड के सभी पंचायत भवनों में मुखिया द्वारा झंडोत्तोलन किया गया.

मौके पर स्कूली बच्चों ने प्रभारी फेरी निकाली एवं कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. राजगीर प्रतिनिधि के अनुसार अनुमंडल कार्यालय में प्रभारी एसडीओ भूमि सुधार उप समाहर्ता संतोष कुमार, डीएसपी कार्यालय में डीएसपी मुकुल कुमार रंजन, नगर पंचायत में अध्यक्ष शकुंतला देवी, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख चंचला वर्मा, सैनिक स्कूल में प्राचार्य एके मिश्र, नालंदा हेरिटेज में कर्नल आरएस नेहरा, जेएनवी में प्राचार्य एमबी गांधारे, आकाशीय रज्जू मार्ग पर प्रबंधक संजीव कुमार, डायमंड प्लाजा में संजय कुमार, राजगीर थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजीव गुप्ता, छबिलापुर थाना में राजेश कुमार, नागराज ट्रैवल्स में नागो यादव, कांग्रेस कार्यालय में रामजी सिंह, सिद्धार्थ होटल में विजय सिंह, इंडो होक्के, रेजिडेंसी, वीरायतन, तथागत राजगीर गेस्ट हाउस आदि स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फरा कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.

इस अवसर पर प्रबुद्ध नागरिक वैद्यनाथ प्रसाद सिंह, भाजपा नेता छोटेलाल राजवंशी, जदयू प्रदेश नेता पूर्व नगर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद डॉ अनिल कुमार , संजय सिंह, पुलिस निरीक्षक मालती सिन्हा, दारोगा मनीष कुमार, आदि कई प्रबुद्धजन उपस्थित थे. इसके अलावा अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन कर ध्वज को सलामी दी गयी. सरमेरा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड परिसर में प्रमुख मीना देवी, बीडीओ संजय कुमार अपने सरकारी आवास, थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ त्रिपुरारी चरण, 10+2 बालिका विद्यालय में प्रधानाध्यापक युगल किशोर प्रसाद, स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक में शाखा प्रबंधक जेपी नारायण ने झंडोत्तोलन किया.

इसके अलावा मुखिया बबीता देवी, अजय कुमार निराला, पुरुषोत्तम कुमार उर्फ मुन्ना, गायत्री देवी, महेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने अपनेअपने पंचायत कार्यालय में, आदर्श मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय सरमेरा, मध्य विद्यालय मीरनगर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

इस बीच आवासीय रामकृष्ण परमहंस विद्यालय के छात्रछात्राओं तथा विभिन्न विद्यालय के छात्रछात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली. इसी तरह इस्लामपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्ण मनाया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. मौके पर इस्लामपुर नगर पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष रामप्रीत सिंह, जदयू कार्यालय पर अध्यक्ष तनवीर आलम तन्नु, कांग्रेस कार्यालय पर अध्यक्ष हैदर अंसारी, लोजपा कार्यालय पर दीना यादव , राजद कार्यालय में अध्यक्ष मो शहाबुद्दीन, भाजपा नगर कार्यालय में नगर मंडल अध्यक्ष विजय विश्वकर्मा, बीआरसी पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मान सिंह, आरक्षी निरीक्षक कार्यालय पर इंस्पेक्टर शहनवाज हुसैन, ढेकवाहा पंचायत में मुखिया धर्मेद्र चौहान, संडा पंचायत कार्यालय पर मुखिया मिट्ठु पासवान, बौरी सर्वोदय उच्च विद्यालय पर प्रधानाध्यापक नागेश्वर प्रसाद, सुभाष उच्च विद्यालय पर प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार, बरडीह मध्य विद्यालय पर प्रधानाध्यापक सुरेंद, इस्लामपुर व्यापार मंडल पर अध्यक्ष अरविंद कुमार, इंकलाब पार्टी के कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सरयुग साहस, प्राथमिक विद्यालय मठ पर प्रभारी प्रधानाध्यापक शकुंतला कुमारी के अलावे विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों पर कार्यालय संस्थान प्रमुखों ने झंडोत्तोलन किया.

गिरियक प्रतिनिधि के अनुसार गिरियक प्रखंड में प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख सरोज देवी, स्थानीय अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उमाकांत प्रसाद, दिगंबर कोठी पावापुरी पर अरूण कुमार जैन और जगदीश जैन, गिरियक थाना परिसर में थानाध्यक्ष चेतनानंद झा, कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष विजय कुमार यादव, नारायणी विद्यालय घोराही में प्राचार्य डॉ मिथलेश कुमार, पंचायत भवन पुरैनी पर मुखिया धनुषधारी प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया.

नूरसराय प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कार्यालय में उप प्रमुख कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया, थाना परिसर में थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, व्यापार मंडल में अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में इंस्पेक्टर सुरेश कुमार, महादलित टोला दीवान पर बीडीओ तरूण कुमार, महादलित टोला कोकला चक में सीओ रणधीर लाल, मध्य विद्यालय संगत में प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद, अंधन्ना पंचायत भवन में मुखिया रणधीर कुमार, बारा खुर्द पंचायत भवन में मुखिया अविनाश कुमार निराला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार सिंह, प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद, नेशनल इंस्टीच्यूट में डायरेक्टर नीरज कुमार ने झंडोत्तोलन किया. सिलाव प्रतिनिधि के अनुसार 66 वां स्वतंत्रता दिवस सिलाव प्रखंड कार्यालय में प्रमुख संजू देवी ने झंडोत्तोलन किया.

बेन प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रमुख पिंकी देवी, थाना परिसर में थानाध्यक्ष रामलखन पंडित, मध्य विद्यालय में प्रभारी संतोष कुमार एवं सहकारिता बैंक में व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू कुमार ने तिरंगे फहराये. इसके साथ अन्य सरकारी कार्यालयों, बैंकों एवं निजी प्रतिष्ठानों में भी तिरंगा लहलाये गये. नगरनौसा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कार्यालय में प्रमुख संजय कुमार, अंचल कार्यालय में सीओ राजेश कुमार, थाना परिसर में थानाध्यक्ष कमलजीत, सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ पुष्पा कुमारी राय, मनरेगा में पीओ सविता कुमारी, पंचायत भवन में मुखिया अंटू देवी, शंकर पंडित, विभा सिन्हा, राकेश कुमार, संतोष कुमार दिवाकर, संजय कुमार वर्मा, जदयू कार्यालय में विधायक हरि नारायण प्रसाद सिंह ने झंडोत्तोलन किया.

हिलसा प्रतिनिधि के अनुसार अनुमंडल मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों के परिसर में उनके प्रधान द्वारा तिरंगा फहराया गया. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने अपने आवासीय परिसर, कार्यालय तथा रामबाबू उच्च विद्यालय के खेल मैदान, डीएसपी राकेश कुमार सिन्हा ने अपने आवास तथा कार्यालय प्रथम अपर जिला एवं न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने अदालत परिसर में, मो. एजाज अहमद ने अधिवक्ता संघ परिसर में, मनोज कुमार ने उपकारा परिसर में, डॉ रवींद्र प्रसाद ने अनुमंडलीय अस्पताल, साधना देवी ने हिलसा नगर परिसर कार्यालय, इंदू देवी ने प्रखंड कार्यालय में, रेड क्रॉस के सचिव प्रो. कमल किशोर प्रसाद ने रेड क्रॉस सोसाइटी कार्यालय में, डॉ जवाहर प्रसाद सिंह ने एसयू कॉलेज में, प्रो. देवनंदन प्रसाद सिन्हा ने सरदार पटेल कॉलेज में, प्रो अखिलेश प्रसाद ने महंथ विद्यानंद इंटर कॉलेज में, सचिव कौशल किशोर प्रसाद सिंह ने ग्रामीण इंटर कॉलेज दीरीपर, शिवाजी ने पुलिस निरीक्षक कार्यालय में, राहुल ने थाना परिसर में, ओम प्रकाश सिन्हा ने नेशनल बैंक में, प्रो देवेंद्र प्रसाद सिन्हा ने डीपीएस स्कूल में, विमलेश्वर कुमार ने रामबाबू उच्च विद्यालय में, डॉ उपेंद्र सिंह ने सन शाइन पब्लिक स्कूल में, सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा ने आदर्श सर्वोदय हाई स्कूल में, प्रभारी प्रधानाध्यापक राधा कृष्ण सिंह ने मध्य विद्यालय गणपत विगहा में, कलावती कुमारी ने प्राथमिक विद्यालय रसलपुर में,

भरत कुमार ने गल्ला व्यावसायिक संघ कार्यालय में, राजीव कुमार ने भाजपा कार्यालय में, नवल यादव ने राजद कार्यालय में, अंजनी कुमार ने जदयू कार्यालय में, डॉ. अजय कुमार ने अंबेदकर पार्क, शैलेश कुमार ने भारतीय स्टेट बैंक परिसर समेत अन्य प्रतिष्ठानों में उनके प्रधानों ने झंडोत्तोलन किया.

इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. कतरीसराय प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस बड़े हीं धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख धनंजय प्रसाद, थाना परिसर में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी अरुण कुमार शर्मा, स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रावेंद्र कुमार, बीआरसी भवन में बीइओ ध्रुव नारायण पांडेय आदि ने झंडोत्तोलन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें