16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में शान से लहराया राष्ट्रीय तिरंगा

* सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों, कार्यालयों व संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस बिहारशरीफ (नालंदा) : स्वतंत्रता दिवस की 67वीं वर्षगांठ गुरुवार को जिले में धूमधाम से मनाया गया. पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी संस्थानों व भवनों में पूरे उत्सवी माहौल में तिरंगा फहराया गया. […]

* सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों, कार्यालयों संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बिहारशरीफ (नालंदा) : स्वतंत्रता दिवस की 67वीं वर्षगांठ गुरुवार को जिले में धूमधाम से मनाया गया. पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी संस्थानों भवनों में पूरे उत्सवी माहौल में तिरंगा फहराया गया. जिला मुख्यालय स्थित सोगरा स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया गया.

मुख्य समारोह में विधि योजना विकास सह जिला के प्रभारी मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने ध्वजारोहन किया. ध्वजारोहन के पूर्व मंत्री श्री यादव ने जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस द्वारा दिये शानदार परेड का निरीक्षण किया. प्रभारी मंत्री ने जिलेवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सूबे के साथ जिले के चतुर्दिक विकास को प्रतिबद्ध है.

जिला प्रशासन के सक्रिय सहयोग से सरकारी योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. अल्पवृष्टि से प्रभावित जिले के किसानों को राहत के लिए डीजल अनुदान के लिए 3.12 करोड़ की स्वीकृति देने के साथ ही एक करोड़ 78 लाख रुपये अधिक का आवंटन भेज दिया गया है, जिसे सभी बीडीओ को 30 अक्तूबर तक किसानों के बीच वितरित करने का आदेश दिया गया है.

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रात: नौ बजे से सुबह पांच बजे से तक बिजली की निर्बाध आपूर्ति 72 घंटे में जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने के साथ ही वैकल्पिक खेती आदि की व्यवस्था की जा रही है. जिले के किसानों की मेहनत से धान, आलू, प्याज में रिकॉर्ड बनाने के साथ ही जैविक खेती में उत्कृष्ट प्रदर्शन ने नालंदा की ओर देश दुनिया का ध्यान आकृष्ट किया है.

स्वास्थ्य सेवा में पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टरों की उपलब्धता, अत्याधुनिक एंबुलेंस के साथ दवा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. शिक्षा में सुधार के लिए विद्यालयों में शिक्षक छात्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने के साथ ही आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है.

प्रभारी मंत्री ने देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देनेवाले शहीदों को नमन करते हुए जिले के विकास से जुड़े सभी सरकारी अधिकारी, कर्मी, सुरक्षा कर्मी, मीडिया से लेकर आम लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. समारोह के दौरान तीन स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मानित किया गया. मौके पर विधान पार्षद हीरा बिंद, डीएम कुंदन कुमार, एसपी निशांत कुमार तिवारी, डीडीसी बी कार्तिकेय, मेयर सुधीर कुमार, जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित हजारों लोग मौजूद थे.

इधर, जिला समाहरणालय में डीएम कुंदन कुमार व्यवहार न्यायालय में जिला जज शंभु नाथ सिंह, जिला परिषद में अध्यक्षा सुनीता देवी, डीआरडीए कार्यालय में डीडीसी बी कार्तिकेय, सदर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ पारितोष कुमार, बिहार नगर निगम में महापौर सुधीर कुमार, सदर थाने में इंस्पेक्टर मुंद्रिका प्रसाद, अनुग्रह पार्क में उप महापौर शंकर कुमार, पुलिस लाइन में एसपी निशांत कुमार तिवारी ने ध्वजारोहन किया. डीएम ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए जिले में शांति बहाली के साथ विकास में सहयोग की अपील की है.

उन्होंने कहा कि विश्व गुरु नालंदा को पौराणिक पहचान गौरव पुर्नस्थापित कराना हम सब का नैतिक दायित्व है. इधर, एसपी श्री तिवारी ने सुरक्षा बलों को विधिव्यवस्था बरकरार रखने में समर्पित भाव से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की प्रेरणा देते हुए जिले वासियों को आश्वस्त किया कि अगर उनका सहयोग मिला तो असामाजिक तत्वों के मंसूबे को कभी सफल होने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने आजादी के वर्षगांठ के मौके पर जिले वासियों को बधाई दी.

स्थानीय केएसटी कॉलेज में कॉलेज के सचिव सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में केएसटी कॉलेज महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार के नेतृत्व में कॉलेज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है. केएसटी कॉलेज में पठनपाठन अनुशासन के कारण हीं विभिन्न कक्षाओं में सफलता का प्रतिशत अधिक है.

उन्होंने कहा कि बिहार की प्रगति के लिए सूबे में अमनचैन आवश्यक है. लोगों से आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील करते हुए उन्होंने कॉलेज परिसर में वृक्ष लगा कर हरित बिहार का संदेश दिया. इस मौके पर नेता ज्ञान चंद, प्रो संजीत कुमार, प्रो प्रगति प्रकाश, डॉ उदय कुमार, प्रो जय राम अन्य मौजूद थे.

इधर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों प्रतिष्ठानों में भी झंडोत्तोलन किया गया. स्थानीय नालंदा कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवेंद्र प्रसाद सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर प्राचार्य सांसद कौशलेंद्र कुमार ने छात्रों के बीच पारितोषिक का वितरण किया तथा वृक्षारोपण किया.

किसान कॉलेज में प्राचार्य डॉ बीपी विद्यार्थी, नालंदा महिला महिला कॉलेज में प्राचार्य डॉ पुष्पलता सिन्हा, अलामा इकबाल कॉलेज में निदेशक शाह जाबेदी, सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज में प्राचार्य डॉ आर के मजूमदार, नालंदा शोध संस्थान में प्राचार्य डॉ राकेश रंजन प्रसाद, मगध होमियो पैथिक कॉलेज में प्राचार्य डॉ यूके जवाहर, महाबोधि कॉलेज नालंदा में कॉलेज के सचिव सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार, पीसीपी कॉलेज में प्राचार्य डॉ राज कुमार प्रसाद, केके संगीत महाविद्यालय में प्राचार्य के के सिन्हा, पैरु महतो सोमरी कॉलेज में प्रचार्य रामदेव प्रसाद, देवशरण महिला कॉलेज में प्राचार्य नमिता सिंह, वर्धमान महावीर कॉलेज,

पावापुरी में प्राचार्य डॉ केदार प्रसाद सिंह, स्थानीय आयशर कार्यालय में दिनेश चंद्र सिंह, वाणिज्य कर कार्यालय में वाणिज्य कर आयुक्त एसओ खान, जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में डीइओ देवशील, जिला कृषि कार्यालय में डीएओ एसके जयपुरियार, सदर पखंड कार्यालय में प्रमुख गीता देवी, सदर अस्पताल में सिविल सर्जन जवाहर खां, शांतिदूत में निदेशक अभिजीत कुमार, नागेश्वर मॉल में दिलीप कुमार, एसआर बजाज कार्यालय में राजीव कुमार, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी कार्यालय में प्रो. विजय कुशवाहा, सोहसराय थाना परिसर में थानाध्यक्ष रवि ज्योति कुमार, लहेरी थाना में थानाध्यक्ष उदय शंकर, आरपीएस स्कूल, कचहरी रोड में प्राचार्य अरविंद कुमार, आरपीएस मकनपुर में प्राचार्य तनुश्री, आरपीएस पब्लिक स्कूल में प्राचार्य राय उमेश चंद्र, ब्रिलियंट कॉन्वेंट में चेयर मैन शशिभूषण कुमार,

धनंजय टीचिंग में निदेशक धनंजय कुमार, डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में सचिव वासुदेव प्रसाद, नालंदा विद्या मंदिर में सचिव आशिष रंजन प्रसाद, सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्या रूबीना निशात, मानस भूमि सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निदेशक अनिता कुमारी, रोज मैरी लैंड स्कूल प्राचार्य एम रिजवी, बिहार पब्लिक स्कूल में निदेशक अनिल कुमार, लाल क्लासेज में निदेशक देवी लाल, विज किड्स प्ले स्कूल में निदेशक अजय कुमार, हॉवर्ड पब्लिक स्कूल में पूर्व मेयर दिनेश कुमार,

कैरियर पब्लिक स्कूल में निदेशक संजय कुमार, बाल कल्याण विद्या कुंज में प्राचार्य पीसी रमन, गुरुकुल विद्यापीठ में प्राचार्य प्रमोद कुमार, कैम्ब्रिज स्कूल में प्राचार्य अरविंद कुमार, बीबीपी हाई स्कूल में प्राचार्य मनीष कुमार गौतम, विद्या भारती में प्राचार्य अशोक कुमार निराला, गुड एंड दि ग्रेट निदेशक डॉ सुरेंद्र प्रसाद, डीएवी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य संजय कुमार सिन्हा, डीपीएस में निदेशक इख्तेदार अली, डिलीजेंट इंग्लिश स्कूल में निदेशक अरुण कुमार अधिवक्ता, क्षेत्रीय हस्तकरघा बुनकर सहकारी संघ में अध्यक्ष नकीब अहमद अंसारी,

अस्थावां स्थित सुखदेव नारायण लाल बहादुर सीताराम मेमोरियल बीएड कॉलेज मालती में मुखिया कमला देवी, नालंदा महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, दीप नगर में एनसीटीई के पूर्व सदस्य डॉ अनिरुद्ध सिंह, धनेश्वर घाट स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजेंद्र आश्रम में जिलाध्यक्ष चंचला कुमारी आदि ने झंडोत्तोलन किया. स्थानीय गढ़ पर स्थित रिजीनल हैंडलूम बुनकर सहयोग समिति के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस पर हैंडलूम के अध्यक्ष नकीव अहमद ने राष्ट्र ध्वज फहराया.

इधर जीवन ज्योति विद्यालय, पुल पर विद्यालय के प्राचार्य दिनेश कुमार द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराया गया. ईंट नगर स्थित नालंदा आटीआइ में निदेशक अजय कुमार ने झांडा फहराया. वहीं, भैंसासुर स्थित मॉडल मध्य स्कूल के मैदान में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष महावीर प्रसाद ने झांडा फहराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें