गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, दो फरार
सरमेरा (नालंदा) :स्थानीय पुलिस ने अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का परदाफाश किया है. यह कामयाबी उस वक्त मिली कि जब गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के बड़ी मलावां गांव में मंगलवार की देर संध्या छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में गांव निवासी गोपाल सिंह के घर छापेमारी कर चोरी की […]
सरमेरा (नालंदा) :स्थानीय पुलिस ने अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का परदाफाश किया है. यह कामयाबी उस वक्त मिली कि जब गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के बड़ी मलावां गांव में मंगलवार की देर संध्या छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में गांव निवासी गोपाल सिंह के घर छापेमारी कर चोरी की विक्टा टरबो गाड़ी बरामद की गयी.
बरामद वाहन के साथ गिरोह में शामिल पटना जिला अंतर्गत भदौर गांव निवासी क्रांति कुमार उर्फ क्रांति महतो को धर दबोचा गया, जबकि मौके पर पुलिस की भनक लगते ही गोपाल सिंह के पुत्र दो सगे भाई पिंटू सिंह व संतोष सिंह भागने में सफल रहा. छापेमारी दल का नेतृत्व थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय व सअनि प्रमोद कामत कर रहे थे. इस संबंध में उपरोक्त तीनों आरोपितों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.