मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना होगा लोगों को
बिहारशरीफ (नालंदा) : कोर्ट की सुरक्षा पहले से और सख्त कर दी गयी है.सुरक्षा को सख्त करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने दिया है.एसपी के निर्देश के बाद नगर इंस्पेक्टर रवि ज्योति के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर कोर्ट परिसर के पास पुलिस ने अपनी पहरेदारी तेज कर दी है.
कोर्ट के पास बुधवार को ऐसा ही दृश्य देखा गया. वहां आनेवाले लोगों को पुलिस द्वारा तलाशी लेते हुए उनकी जांच मेटल डिटेक्टर से की गयी. नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच के अलावे पुलिस संदिग्ध लोगों पर भी नजर रख रही है. जांच की यह प्रक्रिया जारी रहेगी.