दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे ग्रामीण डाकसेवक
बिहारशरीफ (नालंदा) : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के नालंदा प्रमंडल के सभी डाक सेवक दूसरे दिन भी धरना पर रहे. इससे जिले के विभिन्न ग्रामीण डाक घरों में जमा-निकासी समेत अन्य डाक सेवाएं बाधित रहीं. इस मौके पर संघ के अरुण कुमार व शैलेश कुमार ने कहा कि विभाग की वादाखिलाफी के विरुद्ध […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के नालंदा प्रमंडल के सभी डाक सेवक दूसरे दिन भी धरना पर रहे. इससे जिले के विभिन्न ग्रामीण डाक घरों में जमा-निकासी समेत अन्य डाक सेवाएं बाधित रहीं. इस मौके पर संघ के अरुण कुमार व शैलेश कुमार ने कहा कि विभाग की वादाखिलाफी के विरुद्ध यह आंदोलन चलाया जा रहा है.
अपनी मांगों के संबंध में उन्होंने बताया कि सेवा नियमित करने, वेतन आयोग का गठन तथा निजीकरण के लिए गठित समिति को वापस लेना आदि शामिल. उन्होंने बताया कि मांगों की पूर्ति होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. धरने में परमानंद ठाकुर, रंजीत कुमार, नागमणी प्रसाद, कमलेश्वर कुमार सिंह, सुखदेव ठाकुर, जितेंद्र पासवान, रंजीत कुमार समेत दर्जनों डाकसेवक उपस्थित थे.