सरमेरा में फसल लुटेरों ने दो किसानों को मारी गोली

पंद्रह की संख्या में आये अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम कभी अपराधियों के जुल्म के लिए सुर्खियों में रहा सरमेरा का टाल क्षेत्र गुरुवार को एक बार फिर अशांत हो गया.टाल क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ भू-भाग में खेसाड़ी व राहड़ दाल की खेती होती है.इन फसलों पर कुख्यात अपराधियों की नजर रहती है. फसल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 12:54 AM
पंद्रह की संख्या में आये अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
कभी अपराधियों के जुल्म के लिए सुर्खियों में रहा सरमेरा का टाल क्षेत्र गुरुवार को एक बार फिर अशांत हो गया.टाल क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ भू-भाग में खेसाड़ी व राहड़ दाल की खेती होती है.इन फसलों पर कुख्यात अपराधियों की नजर रहती है. फसल की सुरक्षा को लेकर नालंदा पुलिस द्वारा टाल क्षेत्र में घुड़सवार पुलिस की व्यवस्था की गयी है.
बिहारशरीफ : सरमेरा का टाल क्षेत्र गुरुवार को गोलियों की आवाज से कांप उठा.पंद्रह की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने दो किसान बंधुओं को बंधक बना कर उनके साथ जम कर मारपीट की. अपराधियों की मंशा किसानों की फसल लुटने को थी.वारदात की खबर पर मौके पर जुटने वाली भीड़ को देख कर सभी अपराधी किसान बंधुओं को गोली मार फरार हो गये.
यह घटना गुरुवार की सुबह सरमेरा थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के एक खेत में घटी.गोली के शिकार दोनों भाइयों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव निवासी मोहन यादव व इनके चचेरे भाई अनिल कुमार खेत में लगी खेसाड़ी को काट कर एक वाहन में लोड कर रहे थे.
इसी दौरान हथियारों से लैस करीब पंद्रह की संख्या में आये अपराधियों ने सबसे पहले दोनों भाइयों को बंधक बना कर उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने दोनों को गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.लोगों को मौके पर आता देख सभी अपराधी फरार हो गये.घायल के एक करीबी रिश्तेदार ने सदर अस्पताल में बताया कि अपराधियों की मंशा फसल लुटने की थी,जिसमें वह कामयाब नहीं हो सके.
थानाध्यक्ष के अनुसार
सरमेरा के थानाध्यक्ष टेलीफोन पर बताया कि यह घटना पूर्व की एक अदावत का परिणाम है. छह माह पहले मछली मारने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद गहराया था,जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को थी. गुरुवार को विरोधियों द्वारा लाठियों से दोनों की पिटाई की गयी है,ग्रामीणों के अनुसार घटनास्थल पर गोलियां भी चलायी गयी.
घटना में गोली दोनों को लगी है या नहीं इसके संबंध में इलाज कर रहे चिकित्सकों से सही जानकारी देने का अनुरोध किया गया है. यह घटना किसी फसल लूट की वारदात की ओर इशारा नहीं करता है,बावजूद इसके पुलिस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए पूरे मामले की जांच कर रही है.घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version