जाली नोट के कनेक्शन के करीब पहुंची नालंदा पुलिस

* गया से पुख्ता ताड़ जुड़ने की बात बिहारशरीफ(नालंदा) : जाली नोट की जांच को लेकर नालंदा पुलिस ने अपनी तफतीश तेज कर दी है. पुलिस ने दावा कि है कि इस गैर कानूनी कार्य के तार गया से जुड़े हैं.पुलिस द्वारा पेश किया गया यह दावा फर्जी नोट के संबंध में जुटाये गये पुख्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 1:11 AM

* गया से पुख्ता ताड़ जुड़ने की बात

बिहारशरीफ(नालंदा) : जाली नोट की जांच को लेकर नालंदा पुलिस ने अपनी तफतीश तेज कर दी है. पुलिस ने दावा कि है कि इस गैर कानूनी कार्य के तार गया से जुड़े हैं.पुलिस द्वारा पेश किया गया यह दावा फर्जी नोट के संबंध में जुटाये गये पुख्ता साक्ष्यों के आधार के बाद किया गया है,हालांकि साक्ष्यों को सार्वजनिक करने से पुलिस फिलवक्त बच रही है.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि परिणाम चौंकानेवाले आयेंगे.

पुलिस द्वारा सभी एकएक हजार के ग्यारह नोटों को विशेष जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना भेजा गया है. नोट की गुणवत्ता छपाई से संबंधित एकएक महत्वपूर्ण बिंदुओं की बारीकी पूर्वक जांच को पुलिस अपने अनुसंधान में प्राथमिकता के आधार पर रखेगी. पुलिस सूत्रों की माने तो अंडर कवर एजेंट की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता.

इस मामले में एजेंट द्वारा जिस महिला का प्रयोग नोट खपाने में किया जा रहा था,वह ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखती थी. फेक करेंसी एक्सपर्ट की राय की माने तो हाल के दिनों में जितने भी जाली नोट धराये हैं,उसे आम आदमी नहीं पहचान सकता है. नोट की गुणवत्ता इसकी छपाई काफी स्पष्ट कर दी गयी है.

* क्या है अंडर कवर एजेंट

अंडर कवर एजेंट उस शख्स को कहते हैं,जो पास रहकर अपने साथी की क्रियाकलापों पर नजर रखता है,या यूं कहें कि उसे खतरे से आगाह भी करता है.कयास लगाये जा रहे हैं कि जो महिला पुलिस के हत्थे चढ़ी,उसे कोईकोई अंडर कवर कर रहा था. यह अलग बात है कि वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका. नाम छापने की शर्त पर बड़ी दरगाह के उर्स मेले के एक दुकानदार ने बताया कि उस महिला को पिछले पांच दिनों मेले में देखा जा रहा था,जितने भी नोट उसके द्वारा मेले में चलाये गये,वह सभी करारे थे.

यहां बता दें कि जिस महिला को पुलिस ने बड़ी दरगाह से पकड़ा था वह नवादा जिले के सिरदला गांव निवासी दीप चंद्र शर्मा की पत्नी चंपा देवी के रूप में अपना परिचय पुलिस को दिया था.

Next Article

Exit mobile version