3300 लाभार्थियों के बीच पासबुक वितरित
* प्रखंड मुख्यालयों में लगा इंदिरा आवास शिविर,प्रथम किस्त की राशि दी गयी नालंदा : जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में शनिवार को इंदिरा आवास शिविर लगा. इस दौरान कुल 33 सौ लाभार्थियों के बीच इंदिरा आवास की प्रथम किस्त की राशि यानी 50-50 हजार रुपये का पासबुक वितरित किया गया. डीएम कुंदन कुमार के […]
* प्रखंड मुख्यालयों में लगा इंदिरा आवास शिविर,प्रथम किस्त की राशि दी गयी
नालंदा : जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में शनिवार को इंदिरा आवास शिविर लगा. इस दौरान कुल 33 सौ लाभार्थियों के बीच इंदिरा आवास की प्रथम किस्त की राशि यानी 50-50 हजार रुपये का पासबुक वितरित किया गया.
डीएम कुंदन कुमार के निर्देश पर सभी 20 प्रखंडों में आयोजित शिविर के दौरान पारदर्शिता के साथ योजना का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रशासनिक व्यवस्था की गयी थी. प्रत्येक शिविर में प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के अलावा संबंधित प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सही लाभार्थियों के बीच सुव्यवस्थित ढंग से योजना राशि का पासबुक वितरण सुनिश्चित कराने में जुटे रहे.
सांसद, विधायक, विधान पार्षद व स्थानीय जन प्रतिनिधियों के अलावा जिले के वरीय पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद थे. उपविकास आयुक्त बी कार्तिकेय ने नूरसराय व चंडी प्रखंड परिसर में आयोजित शिविर का जायजा लिया. कुल वार्षिक लक्ष्य 16,089 इंदिरा आवास इकाई में से पूर्व में आयोजित शिविरों के बाद अवशेष बचे लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध करायी गई. इस दौरान प्रथम किस्त के रूप में लाभुकों के बीच कुल 16.50 करोड़ रुपये का वितरण किया गया.
प्रथम किस्त की राशि से लिंटल लेवल तक काम पूरा करनेवाले कई लाभुकों के बीच द्वितीय किस्त की राशि भी वितरित की गयी. वहीं सदर प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को आयोजित इंदिरा आवास वितरण शिविर का उद्घाटन सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं विधान पार्षद हीरा बिंद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस मौके पर सांसद श्री कुमार ने इंदिरा आवास लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की सोच है कि सभी गरीब परिवारों को रहने के लिए पक्का मकान मुहैया कराया जाये.
इसलिए आप लोगों को दी जा रही राशि का उपयोग अपना घर बनाने में हीं करें. उन्होंने कहा कि बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. किसानों को सरकार द्वारा हरसंभव मदद की जा रही है. छात्रों को छात्रवृत्ति तथा शिक्षा ऋण के साथ–साथ साइकिल भी दी जा रही है. स्वास्थ्य सेवाओं में आमूल–चूल परिवर्तन हुआ है. सांसद श्री कुमार ने लाभुकों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी बिचौलिये के चक्कर में न पड़ें.
इंदिरा आवास नहीं बनानेवालों को जेल की भी हवा खानी पड़ सकती है. शिविर में कुल 197 लाभुकों के बीच 98 लाख 50 हजार रुपये वितरित किये गये. इस मौके पर प्रमुख गीता देवी, उपप्रमुख खुर्शीद आलम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राम निरंजन सिंह, बीडीओ मिथिलेश कुमार, सीओ योगेंद्र कुमार, मुखिया धनंजय कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
इधर, अस्थावां प्रखंड में जिला के वरीय पदाधिकारी अरशद अली तथा प्रमुख जया देवी के नेतृत्व में इंदिरा आवास वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर कुल 471 लाभुकों को इंदिरा आवास निर्माण के लिए दो करोड़ 35 लाख 50 हजार रुपया का वितरण किया गया.
जबकि 31 लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि के रूप में 4 लाख 65 हजार रुपये वितरित किये गये. इस मौके पर बीडीओ राजेश कुमार गुप्ता, सीओ अरुण कुमार सिंह, मुखिया अनिता सिन्हा, सुमित्र देवी, दिलीप पासवान सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे. बिंद प्रखंड में जिला के वरीय पदाधिकारी मणिभूषण किशोर के नेतृत्व में इंदिरा आवास वितरण शिविर का आयोजन किया गया.
बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि शिविर में कुल 86 लाभुकों के बीच 41 लाख 90 हजार रुपये का वितरण किया गया. जबकि 22 लाभुकों के बीच द्वितीय किस्त की राशि के रूप में 3 लाख 3 हजार रुपया वितरित किये गये. इस मौके पर प्रमुख सहित मुखिया नर्मदेश्वर प्रसाद, दुलारचंद रजक एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे. परबलपुर प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार को प्रखंड के मनरेगा भवन में विशेष शिविर लगा कर प्रखंड के छह पंचायतों के नव चयनित इंदिरा आवास के लाभुकों के बीच लगभग 29 लाख रुपये का वितरण किया गया.
प्रखंड प्रमुख पवन कुमार पंकज के हाथों कुल 57 लाभुकों को बैंक पासबुक में प्रति लाभुक 50 हजार रुपये की समायोजित राशि का वितरण किया गया. शिविर में विशेष कार्य पदाधिकारी, ग्रामीण विकास विभाग पटना के मनोज कुमार, वरीय उप समाहर्ता सह प्रखंड प्रभारी आरती कुमारी, बीडीओ श्रीकांत सिंह, डीइओ सत्येंद्र चौधरी, जदयू अध्यक्ष रामकली देवी, उपप्रमुख संगीता देवी, मुखिया मांझी ठाकुर, रीता देवी आदि मौजूद थे. शिविर के विशेष मौके पर शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल मनरेगा एवं शिकायत स्टॉल लगाया गया था.
मौके पर उपस्थित निर्मल भारत अभियान के प्रखंड समन्वयक वीरमणी कुमार ने शुद्ध पेयजल एवं शौचालय निर्माण के संबंधित जानकारी दी. उन्होंने बताया कि निर्मल भारत अभियान एवं मनरेगा के तहत शौचालय निर्माण की राशि अब 91 सौ रुपये मिलेगी, जो पूर्व में 46 सौ दिया जा रहा था.
सरमेरा प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय प्रखंड परिसर में शनिवार को एक दिवसीय शिविर का आयोजन कर वर्ष 2013-14 के इंदिरा आवास के कुल 89 लाभार्थियों के बीच 50 हजार रुपये का अग्रिम राशि अंकित पासबुक का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख मीना देवी ने किया.
इस मौके पर बीडीओ संजय कुमार ने शेष बचे लाभुकों से कहा कि राशि के अभाव में जिन लाभुकों को पासबुक नहीं मिला, उन्हें अगले शिविर में पासबुक दिया जायेगा. इस अवसर पर पीओ कौशलेंद्र कुमार, पंसस शिवशंकर दास, सरपंच लक्ष्मी कुमारी आदि उपस्थित थे. वहीं नगरनौसा प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में प्रमुख संजय कुमार, बीडीओ उपेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता रत्नेश झा ने इंदिरा आवास पासबुक वितरण शिविर का उद्घाटन किया.
इसमें 100 लाभुकों को पासबुक वितरण किया गया. लाभुक के बैंक खाते में इंदिरा आवास की राशि के रूप में 50 हजार रुपये दिये गये. साथ हीं इंदिरा आवास की दूसरी किस्त 40 लाभुकों को 6 लाख रुपये दिये गये. सभागार भवन के बाहर बरामदे में कृषि, आंगनबाड़ी, चिकित्सा, इंदिरा आवास, शिकायत कोषांग के कई स्टॉल लगाये गये.
खजूरा पंचायत के विकास मित्र रंजू देवी विरुद्ध उसी पंचायत की सरोज देवी, बल्ली पासवान सहित कई इंदिरा आवास के लाभुकों ने 10 हजार रुपये रिश्वत मांगने की लिखित शिकायत आवेदन कोषांग में दिया. शिविर का निरीक्षण सुनीता देवी ने किया. मौके पर मुखिया विभा सिन्हा, अंटू देवी, शंकर पंडित, संजय कुमार वर्मा मौजूद थे.