19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमरण अनशन को ले महिलाएं हुईं गोलबंद

हिलसा (नालंदा) : उपभोक्ता जागरण मंच के द्वारा शहर के अंदर सर्वागीण विकास को लेकर समजसेवियों द्वारा आगामी 25 मार्च को किये जाने वाले आमरण अनशन के प्रति महिलाएं भी गोलबंद होना शुरू कर दिया है. मंगलवार को महिला प्रकोष्ठ के द्वारा शहर के कौशिक नगर मोहल्ला में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. सभा का […]

हिलसा (नालंदा) : उपभोक्ता जागरण मंच के द्वारा शहर के अंदर सर्वागीण विकास को लेकर समजसेवियों द्वारा आगामी 25 मार्च को किये जाने वाले आमरण अनशन के प्रति महिलाएं भी गोलबंद होना शुरू कर दिया है. मंगलवार को महिला प्रकोष्ठ के द्वारा शहर के कौशिक नगर मोहल्ला में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया.
सभा का नेतृत्व प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुधा देवी, पवन देवी एवं गिरजा देवी ने संयुक्त रूप से किया. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अनुमंडल मुख्यालय होने के कारण प्रतिदिन हजारों-हजार लोगों को आना-जाना होता है जबकि शहर के अंदर एक भी सुलभ शौचालय आज तक उपयोगी नहीं बनाया गया है. सुलभ शौचालय नहीं रहने के कारण खास कर युवतियों व महिलाओं परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराये जाने के बावजूद आज तक सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है.
उन्होंने कहा विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 25 मार्च से शहर के सिनेमा के समीप आमरण अनशन शुरू किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस आमरण अनशन को सफल बनाने व अपना अधिकार लेने के लिए हम सभी महिलाएं बिल्कुल पीछे नहीं रहेंगे. चाहे लिए लिए संघर्ष करना पड़े. इस सभा में जूली कुमारी, सोना कुमारी, सम्वती देवी, शारदा देवी, शांति देवी, श्यामा देवी, सरस्वती देवी, उषा देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी, पूनम देवी, उदय शंकर शर्मा, दिलीप कुमार, गिरजा देवी समेत दर्जनों महिलाएं शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें