अपहृत छात्र मिली
थरथरी (नालंदा) : इस्लामपुर थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की को थरथरी थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है. बताया जाता है कि नौवीं की छात्र अमिता कुमारी (15) को छोटी छरियारी निवासी राजीव कुमार ने शादी की नीयत से बहला-फुसला कर ले गया था. नाबालिग के पिता यदुनंदन पासवान ने बताया कि जब वे […]
थरथरी (नालंदा) : इस्लामपुर थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की को थरथरी थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है. बताया जाता है कि नौवीं की छात्र अमिता कुमारी (15) को छोटी छरियारी निवासी राजीव कुमार ने शादी की नीयत से बहला-फुसला कर ले गया था. नाबालिग के पिता यदुनंदन पासवान ने बताया कि जब वे पति-पत्नी खेत में काम करने गये थे.
उसी दौरान पारस पांडेय का पुत्र राजीव कुमार उसकी पुत्री को लेकर भाग गया. इस बाबत यदुनंदन पासवान ने थरथरी थाने में एक आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने छापेमारी कर छात्र के साथ राजीव कुमार को पकड़ लिया और इस्लामपुर के थानाध्यक्ष को सुपुर्द कर दिया.