शहर की सड़कें व गलियां रहेंगी चकाचक
महानगरों के तर्ज पर बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा उठाव शुरू छह ऑटो ट्रिपल वाहन से तीन शिफ्टों में किया जायेगा कार्य वाहन खरीद पर 41.40 लाख होगा खर्च बिहारशरीफ (नालंदा) : महानगरों के तर्ज पर अब शहर की संकरी गलियों से भी कूड़े- कचरे का उठाव आसानी से किया जा सकेगा. इससे शहर […]
महानगरों के तर्ज पर बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा उठाव शुरू
छह ऑटो ट्रिपल वाहन से तीन शिफ्टों में किया जायेगा कार्य
वाहन खरीद पर 41.40 लाख होगा खर्च
बिहारशरीफ (नालंदा) : महानगरों के तर्ज पर अब शहर की संकरी गलियों से भी कूड़े- कचरे का उठाव आसानी से किया जा सकेगा. इससे शहर साफ दिखेगा और कम समय में ज्यादा-से-ज्यादा कूड़े का उठाव होगा. सफाई कर्मियों को भी काफी राहत मिलेगी. मंगलवार से इस अत्याधुनिक मशीन से कार्य शुरू हो गया है. पहले प्रयोग के तौर पर नगर निगम द्वारा छह हाइड्रोलिक ऑटो ट्रीपल वाहनों से कूड़ा उठाव कार्य के लिए हरी झंडी दी गयी है. अगर यह प्रयोग सफल रहा, तो निगम प्रशासन छह और ऑटो ट्रीपल वाहनों की खरीद करेगा.
कूड़ा उठाव के लिए दी गयी हरी झंडी
नगर निगम कार्यालय से कूड़ा उठाव के लिए ऑटो ट्रीपल वाहनों को मेयर सुधीर कुमार, उपमेयर शंकर कुमार एवं नगर आयुक्त डॉ त्याग राजन एसएम ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इसके बाद शहर की नालियों से निकाले गये कचरे का उठाव किया गया. इस अवसर पर वार्ड पार्षद अविनाश मुखिया, पूर्व उपमेयर नदीम जफर, धनंजय कुमार, राजेश गुप्ता, सुरेंद्र शर्मा, परमेश्वर महतो, दिलीप यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
प्रति मशीन 6.90 लाख की लागत : हाइड्रोलिक ऑटो ट्रीपल वाहन की खरीद पर छह लाख 90 हजार रुपये की लागत आयी है. बताते चलें कि निगम बोर्ड की बैठक में इन ऑटो ट्रीपल वाहनों को खरीदने पर सहमति बनी थी.
तीन शिफ्टों में कूड़े का उठाव : छह ऑटो ट्रीपल वाहनों से शहर में प्रतिदिन तीन शिफ्टों में सफाई का कार्य किया जायेगा. सफाई कर्मियों द्वारा जब नालियों से कूड़ा निकाल कर एकत्रित किया जायेगा, तब यह ऑटो ट्रीपल वाहन वहां पहुंचेगा और सफाई कर्मी कूड़े को इस वाहन में लगी ट्रॉली में डालेंगे. कूड़ों का उठाव प्रतिदिन सुबह 7.15 से दोपहर 1.35 बजे तक किया जायेगा.
एक मशीन पर दो सफाई कर्मी : ऑटो ट्रीपल वाहनों पर चालक व दो सफाई कर्मी आवश्यक संसाधन के साथ उपलब्ध रहेंगे, ताकि एकत्रित कूड़ों के उठाव में लेट न हो और कम समय में ज्यादा-से-ज्यादा कार्यो को निबटाया जा सके. इसके अलावा वाहन में लगी ट्रॉली में जमा कूड़ों को डंपिंग प्वाइंट तक निष्पादित करने के लिए चालक को सिर्फ एक ऑटोमेटिक बटन को दबाना होगा.