बंद नलकूप शीघ्र चालू हो

बिहारशरीफ (नालंदा) : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को समाहरणालय कक्ष में जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में कम वर्षा पात के कारण जिले में सुखाड़ की स्थिति से निबटने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गयी. डीएम श्री कुंदन कुमार ने आच्छादित धान की फसल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2013 3:45 AM

बिहारशरीफ (नालंदा) : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को समाहरणालय कक्ष में जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में कम वर्षा पात के कारण जिले में सुखाड़ की स्थिति से निबटने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गयी.

डीएम श्री कुंदन कुमार ने आच्छादित धान की फसल की सिंचाई के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में आठ घंटे नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया. वहीं बंद पड़े राजकीय नलकूपों नाबार्ड फेज दो के अंतर्गत नलकूपों को शीघ्र चालू कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. बैठक के दौरान बताया गया कि जिले में 54.70 प्रतिशत धान का आच्छादन हुआ है.

वहीं औसत 18.24 मिमी के विरुद्ध मात्र 123.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड किया गया. कम वर्षा के कारण धान की फसल को बचाने के लिए सरकार द्वारा डीजल अनुदान के लिए आवंटित राशि में अब तक 91 लाख 58 हजार रुपये का वितरण किसानों के बीच हो चुका है.

जिले में स्थित कुल 417 राजकीय नलकूपों में से 222 नलकूप वर्तमान में चालू है. राजकीय नलकूपों से कुल करीब 708.82 हेक्टेयर एवं नहर, नदी अन्य जल श्रोतों से कुल करीब 536 हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version