बजट में सात हजार रुपये का घाटा

नगर निगम बोर्ड की हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2015 – 16 के लिए कुल 94 करोड़ 23 लाख 250 रूपये का बजट पेश किया गया. इस बार के पेश इस बजट में कई मदों से निगम के राजस्व में भारी वृद्वि किये जाने का टास्क लिया गया ताकि कम से कम घाटा हो. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 2:22 AM

नगर निगम बोर्ड की हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2015 – 16 के लिए कुल 94 करोड़ 23 लाख 250 रूपये का बजट पेश किया गया. इस बार के पेश इस बजट में कई मदों से निगम के राजस्व में भारी वृद्वि किये जाने का टास्क लिया गया ताकि कम से कम घाटा हो. इस प्रकार कुल 06 हजार 786 रुपये के घाटे के बजट पर सदस्यों ने सर्वसम्मति से अंतिम मुहर लगायी.

बिहारशरीफ. नगर निगम के सभाकक्ष में शनिवार को बोर्ड की हुई बैठक में वर्ष 2015 – 16 के लिए कुल 06 हजार 786 रुपये के घाटे का बजट पेश किया गया. पिछले वित्तीय वर्ष 2014 – 15 में करीब 70 लाख रुपये के घाटे का बजट पेश किया गया था, लेकिन इस बार म्यूटेशन,जल कर,पशु क्रूरता एवं अतिक्रमण आदि संबंधित मामलों में निगम के खजाने में राजस्व की भारी वृद्धि किये जाने का लक्ष्य रखा गया है. इसलिए सिर्फ सात हजार रुपये का ही घाटा बजट पेश किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेयर सुधीर कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015 – 16 के लिए कुल 94 करोड़ 23 लाख 250 रुपये का बजट पर सदस्यों ने सर्वसम्मति से मुहर लगायी. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 2014 – 15 के लिए कुल 65 करोड़ 87 लाख 19 हजार 638 रुपये का बजट पेश किया गया था.

इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ त्याग राजन एसएम, उप मेयर शंकर कुमार, वार्ड पार्षद धनंजय कुमार उर्फ पप्पू, राजेश गुप्ता, दिलीप कुमार, संजय यादव, धनंजय कुमार, पवन कुमार, रश्मि राय, लालजीत पासवान, दिनेश पासवान, संगीता देवी, बबीता देवी, नगर प्रबंधक नरोतम कुमार साम्राज्य आदि उपस्थित थे. इधर, बैठक के दौरान वार्ड पार्षद धनंजय कुमार उर्फ पप्पू के नेतृत्व में कई वार्ड पार्षदों ने मेयर सुधीर कुमार पर बोरिंग एवं जल मीनार निर्माण मद में राशि आबंटित करने में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. नतीजतन कुछ देर के लिए बोर्ड की चल रही बैठक बाधित हो गयी.

Next Article

Exit mobile version