दूध बेचनेवाला कर रहा हवाई जहाज में सफर
बिहारशरीफ. साइकिल से दूध बेचने का धंधा करने वाला शख्स आज हवाई जहाज की यात्र कर रहा है. जिले के इस्लामपुर प्रखंड के केवाली गांव का रहने वाला राजीव कुमार सिंह ने कड़ी मेहनत के बदौलत यह मुकाम पाया है. किसान रामसिंगार सिंह के पुत्र राजीव ने यह दिखाया है कि जज्बा और जुनून हो […]
बिहारशरीफ. साइकिल से दूध बेचने का धंधा करने वाला शख्स आज हवाई जहाज की यात्र कर रहा है. जिले के इस्लामपुर प्रखंड के केवाली गांव का रहने वाला राजीव कुमार सिंह ने कड़ी मेहनत के बदौलत यह मुकाम पाया है. किसान रामसिंगार सिंह के पुत्र राजीव ने यह दिखाया है कि जज्बा और जुनून हो तो सफलता प्राप्त करने का कोई भी मार्ग दुर्गम नहीं रह जाता है. बचपन में सुदूरवर्ती गांव में शिक्षा का साधन नहीं रहने के कारण राजीव के फूफा उसे अपने साथ बिहारशरीफ चले आये.
स्थानीय बड़ी पहाड़ी हाइस्कूल से 1992 में मैट्रिक की परीक्षा पास की और पूरे जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया. 2002 में राजीव ने सुधार दूध का छोटा सा व्यवसाय शुरू किया. अस्पताल चौक पर दूध न बिकने पर राजीव दूध के कैरेट को पुरानी साइकिल में बांध कर मोहल्ले में घुम-घुम कर दूध बेचने लगे. इनकी कड़ी मेहनत देख सुधार द्वारा रांची रोड में मिल्क पार्लर आवंटित कर दिया और पूरे जिले का दूध वितरक बना दिया. वर्ष 2008 में दूध बेचने के साथ राजीव ने इंश्योरेंस में एजेंट का कार्य शुरू किया. 2012 के दिसंबर माह में राजीव ने बीमा सेक्टर में पूरे देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त कर सीओटी (कोर्ट ऑफ टेबल) की सदस्यता प्राप्त की.
उन्होंने एक करोड़ दो लाख 74 हजार की प्रीमियम राशि जमा कर उत्पादकता की नयी परिभाषा लिख डाली. बीमा के क्षेत्र में राजीव ने अपना व देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया. बेरोजगारी के बोझ तले दबे राजीव को इसके बाद बड़ी-बड़ी बीमा कंपनियां भारी-भरकम पैकेज पर बड़े ओहदे देने को आतुर है. साइकिल पर चलने वाले राजीव सिंह आज इंग्लैंड,फ्रांस, हॉलैंड,अमेरिका ,दुबई सहित अन्य देशों का भ्रमण हवाई जहाज से कर रहे हैं. इन्हें विश्व के नामी-गिरामी बीमा कंपनियों के सलाहकारों को सफलता का गुर सिखाने का अवसर भी दिया जा रहा है. अमेरिका के वाशिंगटन शहर में टॉप एडवाइजर ऑफ वर्ल्ड के सेमिनार में बुला कर राजीव को सम्मानित किया गया.