पेड़ों को राखी बांध लिया सुरक्षा का संकल्प

बिहारशरीफ, नालंदाः वन सुरक्षा विभाग द्वारा रक्षाबंधन पर बुधवार को स्थानीय ब्रह्मस्थान मोरारपुर मुहल्ला स्थित चिल्ड्रेन टीचिंग सेंटर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़-पौधों की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से संस्थान के बच्चों व इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट के छात्रों ने पौधों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2013 4:45 AM

बिहारशरीफ, नालंदाः वन सुरक्षा विभाग द्वारा रक्षाबंधन पर बुधवार को स्थानीय ब्रह्मस्थान मोरारपुर मुहल्ला स्थित चिल्ड्रेन टीचिंग सेंटर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़-पौधों की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से संस्थान के बच्चों व इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट के छात्रों ने पौधों को राखी बांध कर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केएसटी कॉलेज के प्रो मनेंद्र प्रसाद ने कहा कि पेड़-पौधों की अंधाधुंध कटाई से लोगों को आये दिन प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, रक्षाबंधन के मौके पर युवाओं द्वारा पेड़-पौधों को राखी बांध कर सुरक्षा करने का संकल्प लेना काफी सकारात्मक कदम है तथा इससे अन्य लोगों को प्रेरणा लेना चाहिए.

उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन जिस तरह भाई-बहन के अटूट प्रेम व विश्वास को बढ़ाने का काम करता है, उसी तरह प्रेम पेड़-पौधों के साथ करने की आवश्यकता है, तभी पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सकता है. इस मौके पर इंजीनियरिंग के छात्र पंकज चौधरी, मो. अलाउद्दीन, सीतेश कुमार, राजा कुमार ने बच्चों को मद्यपान से परहेज रखने की शपथ दिलायी.

Next Article

Exit mobile version