बिहारशरीफ, नालंदाः संवेदनहीनता की अंतहीन दास्तां की संगीन करतूत के चपेट में फिर एक विवाहिता काल-कवलित हो गयी. शरीर पर मिले जख्म के निशान मानवीय संवेदनाओं की जड़े हिला कर रख दिया. घटना जिले के वेना थाना क्षेत्र से जुड़ी है. जीवन भर साथ निभाने के वायदे के साथ रेणु का हाथ पकड़नेवाला पति उसका कातिल बन बैठा. पत्नी की हत्या कर उसके शव को थाना क्षेत्र के पहड़पुरा गांव के समीप एक सुनसान इलाके में छुपा कर फरार हो गया.
मृतका का भाई व रहुई थाना क्षेत्र के जगतनंदन पुर गांव निवासी भूषण प्रसाद ने इसी माह 17 तारीख को वेना थाने में दहेज की खातिर बहन की हत्या कर शव को गायब करने की प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. वेना थाना पुलिस द्वारा बुधवार को उक्त स्थान से शव की बरामदगी की. भाई ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया है कि थाना क्षेत्र के पहड़पुरा गांव निवासी गोपाल यादव से बहन की शादी हुई थी.
शादी के बाद से ही उसे दहेज की खातिर प्रताड़ित किया जाता था. इस बात की शिकायत बहन अक्सर किया करती थी. वेना थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका के शरीर पर चोट के गहरे निशान पाये गये हैं. अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि महिला की हत्या कैसे की गयी. इस संबंध में पति सहित पांच ससुराली रिश्तेदारों के खिलाफ दहेज अधिनियम के तहत कांड दर्ज कराया गया है.
फिलवक्त सभी आरोपित फरार बताये जा रहे हैं. यहां बता दें कि दहेज की खातिर ही पिछले चार दिनों के भीतर हत्या की यह तीसरी घटना जिले के विभिन्न थानों में दर्ज करायी गयी है.जिसमें हरनौत,नालंदा व वेना शामिल है.जहां दहेज के लोभियों ने सोनी,झुनकी और फिर रेणु को सिर्फ और सिर्फ दहेज की खातिर मार डाला.