27 शराब दुकानों की बंदोबस्ती 30 को
बिहारशरीफ : 16 मार्च को बंदोबस्ती नहीं होने वाले नौ समूह के कुल 27 शराब दुकानों की बंदोबस्ती 30 मार्च को होगी. यह जानकारी उत्पाद अधीक्षक रामबाबू ने दी. उन्होंने बताया कि शेष बचे इन दुकानों की बंदोबस्ती लेने वाले इच्छुक लोग 29 मार्च तक विहित प्रपत्र में आवेदन जमा कर सकते है. जिले में […]
बिहारशरीफ : 16 मार्च को बंदोबस्ती नहीं होने वाले नौ समूह के कुल 27 शराब दुकानों की बंदोबस्ती 30 मार्च को होगी. यह जानकारी उत्पाद अधीक्षक रामबाबू ने दी. उन्होंने बताया कि शेष बचे इन दुकानों की बंदोबस्ती लेने वाले इच्छुक लोग 29 मार्च तक विहित प्रपत्र में आवेदन जमा कर सकते है. जिले में 83 समूह के तहत कुल 219 देशी, विदेशी एवं कंपोजिट दुकानों की बंदोबस्ती कराने में सफलता मिली थी.