Loading election data...

कन्या विवाह योजना का चेक वितरित

कन्या विवाह योजना का चेक वितरित बरबीघा : विधायक गजानंद शाही उर्फ मुन्ना शाही शनिवार को प्रखंड परिसर में आयोजित शिविर में 350 नव विवाहिताओं को मुख्यमंत्री कन्या विवाह मद की राशि पांच हजार रुपये का चेक प्रदान किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि समय पर शादी,समय पर संतान,दंपती जीवन में समझदारी, सहभागिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 8:12 AM
कन्या विवाह योजना का चेक वितरित
बरबीघा : विधायक गजानंद शाही उर्फ मुन्ना शाही शनिवार को प्रखंड परिसर में आयोजित शिविर में 350 नव विवाहिताओं को मुख्यमंत्री कन्या विवाह मद की राशि पांच हजार रुपये का चेक प्रदान किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि समय पर शादी,समय पर संतान,दंपती जीवन में समझदारी, सहभागिता से जीवन सुखमय होता है. उन्होंने नव विवाहिताओं को कम संतान सुखी इनसान का मंत्र भी दिया.
विधायक शाही ने कहा कि उनकी सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए कटिबद्ध है. नीतीश सरकार महिलाओं के हित में जितना काम किया, उतना देश भर में नहीं किया गया. चाहे व पंचायत में 50 प्रतिशत आरक्षण हो,बालिका साइकिल,पोशाक योजना हो.
इस बार नगर पंचायत में भी 50 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान तय किया गया है. पुलिस बहाली में महिला का आरक्षण कोटा लागू किया गया है. जरूरत है महिलाओं को सम्मान देने की. जब तक महिला प्रधान समाज नहीं बनेगा तब तक विकास संभव नहीं है.
विधायक का स्वागत बीडीओ डॉ राघवेंद्र ने गुलदस्ता देकर किया. अपने स्वागत भाषण में बीडीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना राशि वितरण में पारदर्शिता अपनाने क लिए आरटीपीएस के तहत आवेदन प्राप्त किये. प्राप्त आवेदनों को निष्पक्षता से जांच किया गया. ऑनलाइन के तहत 240 आवेदनों का चयन किया गया. शेष 110 पूर्व के ऑनलाइन आवेदनों का चयन किया गया.
इस बार बिचौलियों के ऑफलाइन आवेदनों का चयन किया गया. इस बार बिचौलियों को फटकने नहीं दिया गया. उन्होंने बताया कि बरबीघा नगर पंचायत से 30,तेउस पंचायत से 49,जगदीशपुर से 25,पांक से 24,केवटी से 4,कुटौत से 18,पिंजड़ी से 49,जगदीशपुर से 25,पांक से 24,केवटी से 4,कुटौत से 18,पिंजड़ी से 11,सर्वा से 24,सामस खुर्द से 14,बुजुर्ग से 4, मालदह से 31 लाभुक चयनित हुए है. इस अवसर पर सामस मुखिया अलका कुमारी,पंकज कुमार,डॉ दीपक,पवन कुमार,राजीव सिंह,सतीश कुमार विद्यार्थी,निवास सिंह,रूदल पासवान,शंभु सिंह,श्री महतो,श्याम सुंदर सिंह उर्फ भोला मुखिया उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version