17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में दो घरों में लाखों की डकैती

वारदात. सर्वोदय नगर मुहल्ले में शुक्रवार की रात्रि हुई घटना बिहारशरीफ : छह की संख्या में रहे नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने एक ही समय दो घरों में भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है.डकैतों द्वारा तीसरे घर को भी निशाना बनाया गया,जहां वह पूरी तरह सफल नहीं हो सके.घटना जिले के दीप नगर थाना […]

वारदात. सर्वोदय नगर मुहल्ले में शुक्रवार की रात्रि हुई घटना
बिहारशरीफ : छह की संख्या में रहे नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने एक ही समय दो घरों में भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है.डकैतों द्वारा तीसरे घर को भी निशाना बनाया गया,जहां वह पूरी तरह सफल नहीं हो सके.घटना जिले के दीप नगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर मुहल्ले में शुक्रवार की मध्य रात्रि घटी.
सभी अपराधी करीब तीन घंटे तक अपनी मनमानी करते रहे.हथियारों से लैस सभी अपराधी सबसे पहले मुहल्ला निवासी रवींद्र कुमार के घर पर धावा बोल कर उक्त घटना को अंजाम दिया.घर में प्रवेश को लेकर डकैत अपने साथ लकड़ी की सीढ़ी लेकर आये थे.छत के रास्ते घर में घुसे सभी अपराधी सबसे पहले परिवार के सभी सदस्यों को हथियार के बल पर कवर करते हुए करीब एक लाख रुपये मूल्यों के सोने के आभूषण,बरतन, नकदी सहित करीब दो लाख रुपये की संपत्ति लूट ली.पीड़ित की पत्नी रेखा देवी ने बताया कि अपराधियों द्वारा उनके बदन के सारे गहने को पिस्तौल दिखा कर खोलने के लिए विवश कर दिया गया.
घटना का विरोध करने पर सभी अपराधियों द्वारा जम कर मारपीट की गयी. दहशत फैलाने के ख्याल से मौके पर दो चक्र गोलियां भी दागी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी नकाबपोश अपराधी पास के एक दूसरे घर पर इसी अंदाज में धावा बोल कर जबरदस्त लूटपाट की. पेशे से मजदूर संतोष कुमार के सभी परिवार को पिस्तौल का भय दिखा कर वहां से 45 सौ रुपये,बरतन व सोने व चांदी के आभूषण लूट लिये,इतना ही नहीं धर में रखा यूरिया खाद व चावल को एक साथ मिला कर मौके पर फेंक दिया. बताया जाता है कि दोनों घरों से अपराधियों ने करीब चार लाख की संपत्ति की लूट की है.
शुक्रवार की मध्य रात्रि ही अपराधियों द्वारा मुहल्ला निवासी सुजीत कुमार के छत पर लगे सोलर प्लेट खोल लिया गया.अपराधी उनके घर पर भी चढ़ने का प्रयास किया,जिसमें वह पूरी तरह सफल नहीं हो सके.पीड़ितों का कहना था कि घटना की सूचना अपराधियों के जाने के तत्काल बाद पुलिस को उपलब्ध करायी गयी,बावजूद इसके पुलिस ने वारदात के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई.दीप नगर थाना पुलिस घटना के करीब छह घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंच कर अपनी तफ्तीश की औपचारिकता पूरी की.
पीड़ित संतोष कुमार ने बताया कि अपराधियों द्वारा मौके पर ही हमारे घर के सभी मोबाइल को तोड़ दिया.एक मोबाइल फोन अपराधी अपने पास ले गये.अपराधी धमकी दे रहे थे कि हल्ला किया तो सभी को जान से मार दिया जायेगा.बताया जाता है कि अपराधी क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को अवरुद्ध कर घटना को अंजाम दिया है.
‘‘घटना की जानकारी के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.पुलिस के पास कुछ अपराधियों के नाम आये हैं.जिनकी पहचान की जा रही है.अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया है.निकट भविष्य में सभी अपराधी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे,घटनास्थल पर गोली नहीं चलायी गयी है.दो घरों से नकद पांच-पांच हजार रुपये व कुछ सोने के आभूषण लूटे गये हैं. आइपीसी की घरा 392(लूट) के तहत कांड दर्ज किया गया है’’
विधि-व्यवस्था डीएसपी,संजय कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें