बिहारशरीफ : जिले में सोमवार को दोपहर हुई अचानक बरसात तथा ओलावृष्टि से जहां किसानों की गेहूं तथा दलहनी फसलों को भारी क्षति हुई है,वहीं कई प्रखंडों में जान-माल की हानि भी हुई है. मात्र आधे घंटे के लिए तेज हवाओं के साथ आयी बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है.
इधर हरनौत प्रखंड के किचनी गांव में स्थापित फ्लाई ऐश ईंट उद्योग में कार्यरत मजदूर नवलेश यादव की मौत तेज आंधी से दीवार गिरने के कारण दब कर हो गयी है.मृतक वेना थाना क्षेत्र के मलबिगहा गांव का निवासी था. इसी प्रकार चंडी थाना क्षेत्र के मलबिगहा गांव का निवासी था.
इसी प्रकार चंडी थाना क्षेत्र के दौलत पुर गांव में आंधी के कारण गिरे बरगद के पेड़ से दब कर दो मवेशियों की मौत हो गयी. पैक्स अध्यक्ष अरुण सिंह ने बताया कि इस बेमौसम बरसात से खेत में तैयार गेहूं की फसल के साथ-साथ खलिहान में रखे दलहनी व तेलहन फसलों के खराब होने की संभावना बढ़ गयी है. अस्थावां प्रखंड के बहादुरपुर मोड़ पर पेड़ की टहनी टूट कर गिरने से कुछ देर के लिए आवागमन अवरुद्ध हो गया.
मौके पर पहुंची सारे थाना पुलिस द्वारा टहनी को हटा कर आवागमन बहाल कर दिया गया है. हरनौत तथा चंडी प्रखंडों समेत कई प्रखंडों में बिजली के खंभे गिरने तथा बिजली के तार टूटने की भी जानकारी मिली है. जिले के कई सुदूरवर्ती क्षेत्रों में दर्जनों पेड़ों के गिरने की भी सूचना मिली है. हालांकि कम समय के लिए आयी आंधी बारिश से सर्वाधिक क्षति जिले के किसानों को हुई है. इससे किसानों में भारी मायूसी देखी जा रही है. देर शाम तक आसमान में बदली छाये रहने तथा तेज हवाओं के जारी रहने से किसानों की चिंता बढ़ी हुई है.