मांगों को लेकर शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन आज

बिहारशरीफ : नियोजित शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार को विधानसभा के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे. जिले के नियोजित शिक्षकों का जत्था गांधी मैदान से प्रदर्शन करते हुए विधानमंडल के समक्ष अनिश्चितकालीन घेराव करेंगे. बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के बैनर तले घटक संघ नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ एवं बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 7:01 AM
बिहारशरीफ : नियोजित शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार को विधानसभा के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे. जिले के नियोजित शिक्षकों का जत्था गांधी मैदान से प्रदर्शन करते हुए विधानमंडल के समक्ष अनिश्चितकालीन घेराव करेंगे. बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के बैनर तले घटक संघ नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ एवं बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर धरना प्रदर्शन करेंगे.
नवनियुक्त माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा एवं बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि घर बैठे वेतनमान की चाहत रखना बेमानी है. अपने हक के लिए निरंकुश तानाशाह सरकार के विरुद्ध सड़क पर उतरना जरूरी हो गया है.
अन्यथा आने वाली कोई भी सरकार वेतनमान तो क्या मानदेय भी समुचित ससमय उपलब्ध नहीं करायेगी. इस बार करो या मरो, अभी नहीं तो कभी नहीं के तर्ज पर नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को घेराव कार्यक्रम में शिरकत करने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version