निजी क्षेत्र में रोजगार व तरक्की के अवसर अधिक
बिहारशरीफ (नालंदा) : स्थानीय सोगरा प्लस टू विद्यालय परिसर में शनिवार को जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने जिलास्तरीय नियोजन मेला का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के दौर में युवाओं में नौकरी या रोजगार प्राप्त करने की चाहत तेजी से बढ़ी है. आर्थिक उदारीकरण के इस दौर में सरकारी नौकरियों की […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : स्थानीय सोगरा प्लस टू विद्यालय परिसर में शनिवार को जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने जिलास्तरीय नियोजन मेला का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के दौर में युवाओं में नौकरी या रोजगार प्राप्त करने की चाहत तेजी से बढ़ी है. आर्थिक उदारीकरण के इस दौर में सरकारी नौकरियों की संख्या में तेजी से कमी आयी है, जबकि निजी कंपनियों में रोजगार के अवसर बढ़े हैं. आज के युवा नौकरियों को छोड़ निजी कंपनी में नौकरी करने को तरजीह दे रहे हैं. निजी क्षेत्र में रोजगार व तरक्की के आसार अधिक हैं. उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा जिला स्तर पर नियोजन मेला आयोजित कराये जा रहे हैं. इस नियोजन मेले में विभिन्न क्षेत्रों के 25 नियोजक भाग ले रहे हैं. युवाओं के अपनी पसंद व ट्रेड के अनुसार रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलेगी. उन्होंने इस तरह के मेले में आइटीआइ प्रशिक्षित छात्रों को आमंत्रित करने पर बल दिया. उन्होंने मेले में आये नियोजकों को आश्वस्त किया कि नालंदा के युवा पीढ़ी मेहनतकश हैं, इनके चयन से नियोजक कंपनियों को निश्चित रूप से फायदा होगा. जिला पदाधिकारी ने मेले में आये नियोजकों से अभ्यर्थियों की योग्यता के अनुसार उन्हें ऑन द स्पॉट नियोजन पत्र निर्धारित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसा न हो कि अभ्यर्थियों को नियोजन के लिए बार-बार कंपनियों के दरवाजे पर दस्तक देना पड़े. उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में कुछ ट्रेड कंप्यूटर, डिजाइनिंग ऐसे हैं, जिनमें रोजगार की अधिक संभावनाएं हैं. उन्होंने कम से कम मैट्रिक तक पढ़ाई करनेवाले युवाओं से इन ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील करते हुए कहा कि इससे उन्हें रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त होंगे. उप विकास आयुक्त बी कार्तिकेय ने इस अवसर पर युवाओं से अपील की कि वे अपनी योग्यता के अनुसार इस मेले में अपने रोजगार के अवसर को तलाशें. उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में जो रोजगार मिलते हैं, उसमें तरक्की का कोई लिमिटेशन नहीं है, जबकि सरकारी नौकरी में एक लिमिटेशन है. निजी कंपनियों में नौकरी कर अपनी काबिलियत के अनुसार आगे बढ़ते जायेंगे.
इस अवसर पर आयोजित समारोह को श्रम एवं नियोजन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर निर्मल कुमार झा एवं जिला नियोजन पदाधिकारी एसके सिन्हा ने भी संबोधित किया. समारोह में हिलसा के मृत्युंजय कुमार पाठक को भारत इंडस्ट्रियल गाडे सर्विसेज, सूरत द्वारा जारी नियोजन पत्र को जिला पदाधिकारी ने उन्हें सौंपा. इस नियोजन मेला में सूबे सहित दूसरे प्रदेशों के 25 नियोजक शरीक हुए. इन नियोजकों को नियोजन के लिए 2561 आवेदन दिये गये, जबकि विभिन्न कंपनियों द्वारा 860 युवाओं को नियोजन पत्र दिया गया.