19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेरपुर को इंश्योरेंस कंपनी ने लिया गोद

नूरसराय (नालंदा): प्रखंड क्षेत्र के रसलपुर पंचायत के शेरपुर गांव में शनिवार को गांव को गोद लेने का कार्यक्रम का उद्घाटन यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के महाप्रबंधक बी कृष्णामूर्ति, भारतीय प्रशासनिक सेवा के विजय भारती, नालंदा जिलाधिकारी कुंदन कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक एके सीकरी, डीडीसी बी कार्तिकेय ने संयुक्त रूप से किया. नालंदा के डीएम कुंदन […]

नूरसराय (नालंदा): प्रखंड क्षेत्र के रसलपुर पंचायत के शेरपुर गांव में शनिवार को गांव को गोद लेने का कार्यक्रम का उद्घाटन यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के महाप्रबंधक बी कृष्णामूर्ति, भारतीय प्रशासनिक सेवा के विजय भारती, नालंदा जिलाधिकारी कुंदन कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक एके सीकरी, डीडीसी बी कार्तिकेय ने संयुक्त रूप से किया. नालंदा के डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि विजय भारती शेरपुर गांव के लिए प्रेरणा के श्रोत है. भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी रहते हुए भी श्री भारती ने गांव विकास के लिए अहम कार्य किया है. श्री कुमार ने ग्रामीण बच्चों की पढ़ाई पर भी विशेष जोर दिया है. वहीं महाप्रबंधक बी कृष्णमुर्ति ने कहा कि शेरपुर गांव बिहार का पहला गांव है, जिसे इंश्योरेंस कंपनी द्वारा गोद लिया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे भारत वर्ष में 65 गांव को इस कंपनी के द्वारा गोद लिया गया है और कुल 75 गांव का लक्ष्य है. यहां के ग्रामीणों को प्रशिक्षण देकर रोजगार भी मुहैया करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि इस गांव में कंपनी के द्वारा पेयजल के लिए पांच हैंड पंप लगाया गया है. सामुदायिक शौचालय भी बनाया गया है. पूरे गांव में स्ट्रीट लाइट लगायी जा रही है. गांव के सभी परिवार के मुखिया का दुर्घटना बीमा भी की गयी है. मवेशियों के लिए गर्भाशय केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीण बच्चों के पढ़ाई के साथ कंप्यूटर की व्यवस्था की जा रही है. वहीं विजय भारती ने कहा कि इस तरह के र्का शुरू करने में कंपनी के द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है. वस ग्रामीण साथ मिल कर चलें तो विकास अवश्य होगा. यहां के ग्रामीणों को छोटे संकुचित विचार धारा से उठ कर काम करना पड़ेगा तभी विकास होगा. वहीं ग्रामीणों को अपील करते हुए कहा कि क्षीण मानसिकता से ऊपर उठ कर काम करें तभी गांव का विकास होगा. श्री भारती ने आशा जताते हुए कहा कि यह कंपनी नालंदा जिले के विकास में भागीदारी बन कर विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करेगी. इस मौके पर संजय कुमार, प्रणय कुमार, अजीत प्रकाश, अरुण कुमार, बीडीओ तरुण कुमार, सीओ रंधीर लाल, थानाध्यक्ष डीसी श्रीवास्तव, चीफ इंश्योरेंस एडवाइजर अजय कुमार सिन्हा, चंद्रशेखर मुखिया, सुनील मुखिया, शैलेंद्र, कौशलेंद्र कुमार, अजीत कुमार, मिथिलेश प्रसाद, मुन्ना कुमार, सीताराम प्रसाद, सुभाष प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें