एकंगरसराय (नालंदा) : भारतीय जनता पार्टी एकंगरसराय मंडल द्वारा 18 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. अध्यक्षता प्रखंड भाजपा अध्यक्ष अमिय कुमार ने की. मांग पत्र में राजस्व कर्मचारी द्वारा बिचौलियों द्वारा काम लिये जाने पर रोक लगाने, अवैध राशि वसूली पर रोक लगाने, एकंगरसराय केंद्र में बाल जननी योजना के तहत ऑपरेशन के नाम पर अवैध वसूली रोक लगाने, वर्ष 2013-14 में शंकर धान एवं श्री विधि योजना में हुए भारी लूट-खसोट की उच्च स्तरीय जांच कराने समेत 18 सूत्री मांग शामिल हैं. इस मौके पर भाजपा नेताओं ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश सरकार सिर्फ घोषणा की सरकार बन कर रह गयी है. नीतीश सरकार व कांग्रेस सरकार दोनों भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डुबकी लगा रही है. सरकारी योजनाओं को कांग्रेस व जदयू सरकार दोनों मिल कर बंदरबांट कर लूट-खसोट कर रही है. नेताओं ने कहा कि नीतीश सरकार घोटाले की सरकार है, जो कांग्रेस की गोद में जा बैठे हैं. नीतीश कुमार भय से कांग्रेस की शरण में जा बैठी है और कांग्रेस बचाने में लगी हुई है. भ्रष्टाचार, हत्या, अपहरण, गैंग रेप, राज्य में चरम पर पहुंच चुकी है. इस धरना पर भाजपा नेत्री चंद्रकांता सिन्हा, मदन प्रसाद, अमिय कुमार, रीना कुमारी, राजमंती पांडेय, मुन्ना केशरी, कौशल कुमार, उमेश यादव, कमलेश चौधरी, अरविंद कुमार, शंभु शर्मा, कौशल कुमार, इंद्र देव सिंह, सच्चिदानंद गुप्ता, रामगुलाम सिंह, निरंजन कुमार, सतीश वर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
18 सूत्री मांगों को लेकर भाजपा का धरना
एकंगरसराय (नालंदा) : भारतीय जनता पार्टी एकंगरसराय मंडल द्वारा 18 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. अध्यक्षता प्रखंड भाजपा अध्यक्ष अमिय कुमार ने की. मांग पत्र में राजस्व कर्मचारी द्वारा बिचौलियों द्वारा काम लिये जाने पर रोक लगाने, अवैध राशि वसूली पर रोक लगाने, एकंगरसराय केंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement