कुदाल से काट कर की पत्नी की हत्या
हिलसा (बिहारशरीफ) : अवैध संबंध में दीवार बन रही अपनी पत्नी को कुदाल से काट दिया. मृतका के पिता ने दामाद समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना हिलसा के अकरबपुर गांव में हुई. गया जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के बैगनी गांव निवासी भूषण पासवान की पुत्री प्रियंका कुमारी की शादी पांच साल […]
हिलसा (बिहारशरीफ) : अवैध संबंध में दीवार बन रही अपनी पत्नी को कुदाल से काट दिया. मृतका के पिता ने दामाद समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना हिलसा के अकरबपुर गांव में हुई. गया जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के बैगनी गांव निवासी भूषण पासवान की पुत्री प्रियंका कुमारी की शादी पांच साल पूर्व हिलसा थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी यमुना पासवान के पुत्र श्रीकांत पासवान के साथ हुई थी.