17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चर्चा का विषय बनी रही मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी

एकंगरसराय : पटना के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में हुए बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपित कुंदन को शुक्रवार को एकंगरडीह बाजार में परिजनों द्वारा पुलिस के समक्ष सरेंडर कराये जाने के दूसरे दिन शनिवार को शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के चौक-चौराहे, चाय-पान की दुकानों पर दिनों भर चर्चा की विषय बनी रही. वहीं कुंदन के पैतृक […]

एकंगरसराय : पटना के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में हुए बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपित कुंदन को शुक्रवार को एकंगरडीह बाजार में परिजनों द्वारा पुलिस के समक्ष सरेंडर कराये जाने के दूसरे दिन शनिवार को शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के चौक-चौराहे, चाय-पान की दुकानों पर दिनों भर चर्चा की विषय बनी रही.
वहीं कुंदन के पैतृक गांव बादराबाद समेत इर्द-गिर्द पसंधी, मुफ्तीगंज,जहानचक,टाड़पर गांवों में गिरफ्तारी के दिन से ही सन्नाटा पसरा हुआ है. लोगों को गले से कुंदन की याद उतर नहीं रही है. ग्रामीणों का कहना है कि कुंदन के परदादा रामशरण प्रसाद एक स्वतंत्रता सेनानी थे. कुंदन के दादा रामभजन सिंह यादव भाकपा पार्टी के एक सच्चे सिपाही है. चचेरे दादा रामरतन प्रसार शिक्षक थे. कुंदन के माता-पिता दोनों शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. ये गांव के बड़े किसान भी है. कुंदन के परिजनों को इलाके में एक अच्छी पहचान है. लोगों का कहना है कि कुंदन को बच्चे से ही लोग अच्छी तरह से जानते हैं.
वह पढ़ने में काफी तेज था. गांव एवं इर्द-गिर्द के गांव के लोगों एवं बच्चों से कभी भी उसे लड़ाई करते नहीं देखा गया.कुंदन द्वारा इतनी बड़ी घटना में संलिप्तता होने की बात लोगों को पच नहीं रही है. वहीं कुंदन के परिजनों को भी यह बात समझ में नहीं आ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि कुंदन को बेवजह फंसाया जा रहा है. वह निदरेष है. परिजनों ने भी कहा कि कुंदन निदरेष है, जिसे फंसाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें