कार पेड़ से टकराया हादसे में दस जख्मी
बिहारशरीफ/सिलाव : सोमवार को एक कार के पेड़ से टकरा जाने से कार पर सवार दस लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.यह हादसा नालंदा थाना के समीप घटी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटना के पटना […]
बिहारशरीफ/सिलाव : सोमवार को एक कार के पेड़ से टकरा जाने से कार पर सवार दस लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.यह हादसा नालंदा थाना के समीप घटी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटना के पटना सिटी स्थित मछलडीआ निवासी मुन्ना पटेल अपने परिवार के साथ इंडिगो कार से रविवार को राजगीर घूमने आये थे,सभी लोग कार पर सवार होकर सोमवार को राजगीर से ककोलत जा रहे थे,ज्योंही कार उक्त स्थान पर पहुंची कि कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकरायी.हादसे में गंभीर से घायल बबीता कुमारी ने बताया कि घटना कैसे घटी यह समझ में नहीं आया.कार में सभी लोग सो रहे थे.नालंदा थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि यह घटना चालक की घोर लापरवाही का एक कारण है.घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया.
इस हादसे में घायल होने वालों में मुन्ना पटेल,अनीश कुमार,रेणु देवी,बबीता कुमारी,गुड़िया कुमारी,पुष्पा देवी, चुलबुल कुमारी,छोटू कुमार,दीपा राज व मुन्ना पांडेय शामिल है.हादसे में गंभीर रूप से घायल दीपा राज को विशेष इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.