गृहरक्षकों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, जताया विरोध
बिहारशरीफ : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के आह्वान पर जिला संघ के तत्वावधान में गृहरक्षकों ने बुधवार को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन व घेराव किया. गृहरक्षक मांझी सरकार की घोषणा एवं मंत्री परिषद् की बैठक में गृह रक्षकों की जायज मांगों की स्वीकृति से संबंधित लिये गये निर्णय को नीतीश सरकार द्वारा रद्द […]
बिहारशरीफ : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के आह्वान पर जिला संघ के तत्वावधान में गृहरक्षकों ने बुधवार को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन व घेराव किया.
गृहरक्षक मांझी सरकार की घोषणा एवं मंत्री परिषद् की बैठक में गृह रक्षकों की जायज मांगों की स्वीकृति से संबंधित लिये गये निर्णय को नीतीश सरकार द्वारा रद्द किये जाने का विरोध कर रहे थे. इस मौके पर ने कहा कि गृहरक्षकों की प्रमुख मांगों में सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 58 वर्ष से बढ़ा कर 60 वर्ष करने, दैनिक भत्ता को 300 रुपये से बढ़ा कर 400 रुपये करने, यात्रा भत्ता 20 रुपये से बढ़ा कर 50 रुपये करने, भोजन भत्ता 50 रुपये करने के साथ ही सेवानिवृत्ति के मौके पर एकमुश्त तीन लाख रुपये देने की मांग शामिल है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने मांझी कैबिनेट के गृहरक्षकों की मांगों से संबंधित निर्णय को निरसा कर तानाशाही रवैये का परिचय दिया है.
सरकार के इस रवैये की निंदा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इन मांगों की पूर्ति के लिए गृहरक्षकों ने एकजुट होकर राज्य व्यापी आंदोलन करने का निर्णय लिया है. इस क्रम में 13 अप्रैल को राज्य भर के गृहरक्षकों द्वारा पटना में विशाल रैली व प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. यह रैली गांधी मैदान में संघ संरक्षक सह विधायक सोम प्रकाश के नेतृत्व में निकलेगी तथा विधानसभा का घेराव किया जायेगा. इसके पूर्व गृहरक्षकों की रैली पुरानी जेल से निकल कर समाहरणालय के समक्ष पहुंची.
प्रदर्शनकारी गृहरक्षकों की ओर से डीएम को ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर उपस्थित संघ के पदाधिकारियों में सुरेंद्र प्रसाद,चंद्रशेखर प्रसाद,सीताराम प्रसाद, शिवबालक प्रसाद,रामनंदन प्रसाद,प्रमोद कुमार,अर्जुन प्रसाद,नागेंद्र सिंह,राजदेव प्रसाद,अयोध्या प्रसाद सहित बड़ी संख्या में गृहरक्षक शामिल थे.