बिहारशरीफ : हथियारबंद अपराधियों ने बालू ठेकेदार से नकद एक लाख रुपये लूट लिये. वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दे रहे अपराधियों ने विरोध करने पर बालू ठेकेदार की सफारी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास घटी. इस मामले में बालू ठेकेदार द्वारा नगर थाने में कांड संख्या 151/15 दर्ज कराया गया है.पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पेशे से बालू ठेकेदार व राजस्थान राज्य के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र के केंडा गांव निवासी डॉ राजेंद्र कुमार अपने दूसरे कर्मचारियों के साथ शहर से बालू ऑफिस अस्थावां अपनी सफारी गाड़ी से जा रहे थे,ज्योंही उनकी गाड़ी खंदक पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची कि पूर्व से घात लगाये हथियारबंद अपराधियों ने गाड़ी छेक हथियार का भय दिखाते हुए गाड़ी में रखे एक लाख रुपये लूट लिये.घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों द्वारा उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया.
नगर थाने में दिये अपने आवेदन में पीड़ित बालू ठेकेदार ने बताया है कि अपराधियों द्वारा पूर्व से रंगदारी की मांग की जा रही थी,नहीं दिये जाने पर अंजाम भुगतने की धमकियां दी गयी थी.अपराधी बालू के काम करने के एवज में पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर रहे थे.
पीड़ित के अनुसार घटना से किसी तरह जान बचा कर भागने के दौरान अपराधियों द्वारा गोली भी चलायी गयी. घटना के बाद हमारे कर्मचारी हेमंत चौधरी के मोबाइल पर रंगदारी की रकम मांगी जा रही है.पुलिस ने बताया कि कांड के दर्ज होने के बाद जांच में जुटी है.