Loading election data...

पुलिस नेम प्लेट के प्रयोग पर लगेगा अंकुश

बिहारशरीफ(नालंदा) : सारण बैंक लूटकांड में संलिप्त एक सिपाही की संलिप्तता के बाद बिहार पुलिस के कान खड़े हो गये हैं. पुलिस विभाग में रह कर अपने निजी वाहन पर पुलिस का मोनोग्राम लगा कर धौंस जमानेवालों पर कड़ी नजर रखने के एक नये मंत्र का इजाद पुलिस मुख्यालय, पटना ने किया है. ज्ञात हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

बिहारशरीफ(नालंदा) : सारण बैंक लूटकांड में संलिप्त एक सिपाही की संलिप्तता के बाद बिहार पुलिस के कान खड़े हो गये हैं. पुलिस विभाग में रह कर अपने निजी वाहन पर पुलिस का मोनोग्राम लगा कर धौंस जमानेवालों पर कड़ी नजर रखने के एक नये मंत्र का इजाद पुलिस मुख्यालय, पटना ने किया है.

ज्ञात हो कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ऐसे वाहनों को पुलिस नजरअंदाज कर देती थी, जिन वाहनों पर पुलिस का नेम प्लेट अंकित होता था. अब पुलिस महानिरीक्षक के सहायक द्वारा जारी आदेश के तहत वरदीवाले सरकारी मुलाजिम भी अपने निजी वाहनों पर पुलिसवाला नेम प्लेट नहीं लगा सकेंगे.

पुलिस महानिरीक्षक के सहायक ने इस बाबत एक पत्र नालंदा पुलिस को जारी किया है. उन्होंने कहा है कि ऐसी सूचना मिल रही है कि पुलिसकर्मियों ने निजी वाहन में पुलिस लिखा कर अनधिकृत रूप से प्रयोग किया जा रहा है.

अत: पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में निजी वाहनों पर पुलिस का नंबर प्लेट पर यथाशीघ्र अंकुश लगाना सुनिश्चित करें. विधि-व्यवस्था डीएसपी मो कासिम ने बताया कि नालंदा पुलिस अभियान चला कर संबंधित वाहनों पर अंकुश लगाते हुए वाहन मालिकों पर कार्रवाई कर सकती है.

Next Article

Exit mobile version