खुलेंगे चार ब्लाइंड व मूक बधिर स्कूल
बिहारशरीफ : ब्लाइंड व मूक बधिर बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले में चार ब्लाइंड व मूकबधिर स्कूल खोले जायेंगे. इसके लिए विभाग की स्वीकृति मिल चुकी है. वहीं स्कूल खोलने की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है. जिन स्थानों पर ब्लाइंड व मूकबधिर […]
बिहारशरीफ : ब्लाइंड व मूक बधिर बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले में चार ब्लाइंड व मूकबधिर स्कूल खोले जायेंगे. इसके लिए विभाग की स्वीकृति मिल चुकी है.
वहीं स्कूल खोलने की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है. जिन स्थानों पर ब्लाइंड व मूकबधिर विद्यालय खोले जा रहे हैं, उनमें मघड़ा में एक, बड़गांव में एक व पावापुरी में दो स्कूल शामिल है. मघड़ा में स्कूल खोलने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. यहां करीब 10 दिन में स्कूल खुल जायेगा.
स्वीकृत जिले के चार ब्लाइंड व मूकबधिर स्कूल फिलहाल उस गांव में स्थित पूर्व के सरकारी विद्यालय में हीं संचालित होगा. वहीं जहां सरकारी स्कूल नहीं होंगे, वहां इसके लिए किराये का मकान लिया जायगा. मघड़ा का स्कूल जल्द हीं कार्य करने लगेगा, जबकि अन्य दो जगहों पर स्कूल चालू होने में करीब एक माह का समय लगेगा.
इन ब्लाइंड व मूकबधिर स्कूलों में प्रत्येक में 50-50 छात्र के पढ़ने व रहने की व्यवस्था होगी. इसके लिए छात्रों को चिह्न्ति किया जा चुका है. इन बच्चों को शिक्षित करने के लिए 60 शिक्षकों की व्यवस्था कर ली गयी है. इन स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों को सभी तरह की व्यवस्था मुफ्त में की जायेगी. उनके लिए पाठ्य सामग्री, खाने-पीने व रहने की व्यवस्था मुफ्त में होगी. छात्रों को जरूरत की हर चीजें विद्यालय द्वारा उपलब्ध करायी जायेंगी.
* ब्लाइंड व मूक बधिर बच्चों के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले में चार स्कूल खोले जा रहे हैं. इसके तहत मघड़ा में एक, बड़गांव में एक व पावापुरी में दो विद्यालय खोले जा रहे हैं. ब्लाइंड व मूकबधिर छात्रों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से ये स्कूल खोले जा रहे हैं. इन स्कूलों में छात्रों के लिए मुफ्त में पाठ्य सामग्री, खाने-पीने व ठहरने की व्यवस्था होगी.
रवि कुमार सिंह, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान, नालंदा