Loading election data...

आठ अल्ट्रासाउंड केंद्रों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

बिहारशरीफ : स्वास्थ्य विभाग जिले के आठ अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों को सील करने व संचालको के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रहा है. नालंदा के सिविल सर्जन डॉ जवाहर खां ने बताया कि हाल के दिनों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के कई अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों में छापेमारी की गयी थी. छापेमारी के क्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

बिहारशरीफ : स्वास्थ्य विभाग जिले के आठ अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों को सील करने व संचालको के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रहा है. नालंदा के सिविल सर्जन डॉ जवाहर खां ने बताया कि हाल के दिनों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के कई अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों में छापेमारी की गयी थी.

छापेमारी के क्रम में जिले के आठ अल्ट्रासाउंड क्लिनिक प्रावधानों से हट कर काम करते पाये गये. इन क्लिनिकों को सील करने व संचालकों के खिलाफ मुकदमा दायर करने की तैयारी चल रही है.

मुकदमा से संबंधित कई अहम प्रकार के दस्तावेज तैयार किये गये हैं. सीएस ने बताया कि जिनके खिलाफ स्वास्थ्य विभाग मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुटा है, उनमें इस्लामपुर के जाको मार्केट में स्थित नालंदा अल्ट्रासाउंड, फाइव स्टार मार्केट में स्थित सत्यम अल्ट्रासाउंड, गया रोड स्थित शिवम अल्ट्रा साउंड, सिलाव में स्थित मोना अल्ट्रासाउंड, राजगीर में स्थित सहारा अल्ट्रासाउंड, एकंगरसराय थाने के सामने स्थित कुमार कलर डॉप्लर अल्ट्रासाउंड, हिलसा अनुमंडल के बाजार अंतर्गत पटेल नगर में स्थित श्रीराम कलर डॉप्लर अल्ट्रासाउंड क्लिनिक व स्थानीय रामचंद्र पुर बस स्टैंड के सामने स्थित उपकार एक्स-रे एंड अल्ट्रासाउंड क्लिनिक शामिल हैं. सिविल सर्जन श्री खां ने बताया कि भविष्य में स्वास्थ्य विभाग का यह अभियान चलता रहेगा.

Next Article

Exit mobile version