समाज को बांट सत्ता में रहना चाहते हैं नीतीश
कार्यकर्ता सम्मेलन में चिराग पासवान ने राज्य सरकार पर साधा निशाना बिहारशरीफ/नूरसराय : नीतीश सरकार समाज को बांट कर सत्ता पर काबिज रहना चाहती है. सूबे में सरकार की गलत नीतियों की वजह से अराजकता की स्थिति बनी हुई है. अपराध चरम पर है. सरकारी महकमा भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा है. ये बातें लोजपा संसदीय […]
कार्यकर्ता सम्मेलन में चिराग पासवान ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
बिहारशरीफ/नूरसराय : नीतीश सरकार समाज को बांट कर सत्ता पर काबिज रहना चाहती है. सूबे में सरकार की गलत नीतियों की वजह से अराजकता की स्थिति बनी हुई है. अपराध चरम पर है. सरकारी महकमा भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा है.
ये बातें लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शुक्रवार को नूरसराय प्रखंड स्थित सरदार पटेल स्टेडियम, चंडासी में कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार को पांच साल विकास के लिए पर्याप्त होता है. लेकिन, लालू-राबड़ी एवं नीतीश ने अपने शासनकाल में बिहार को पीछे धकेल दिया है.