16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों को भी मिलेगी सहायता

बिहारशरीफ (नालंदा):नियोजित शिक्षकों को भी अब राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान से अनुदान/सहायता राशि प्राप्त होगी. प्रतिष्ठान से राशि प्राप्त करने के लिए अनुशंसा करने वाली जिलास्तरीय समिति का पुनर्गठन किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों एवं उनके आश्रितों को गंभीर बीमारी के कारण […]

बिहारशरीफ (नालंदा):नियोजित शिक्षकों को भी अब राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान से अनुदान/सहायता राशि प्राप्त होगी. प्रतिष्ठान से राशि प्राप्त करने के लिए अनुशंसा करने वाली जिलास्तरीय समिति का पुनर्गठन किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों एवं उनके आश्रितों को गंभीर बीमारी के कारण सहायता राशि एवं वैसे शिक्षकों जिनके पुत्र-पुत्री व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, को सहाय्य राशि तथा शैक्षणिक कार्य-कलापों के लिए शिक्षकों को सहाय्य राशि दी जाती है. राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान से शिक्षकों को सहायता राशि की स्वीकृति के लिए प्राप्त आवेदन की अनुशंसा करने वाली जिलास्तरीय कमेटी का पुनर्गठन किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस कमेटी का अध्यक्ष, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला स्तर के पदेन सचिव सदस्य, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला स्तर के प्रधान सचिव सदस्य एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना सदस्य सचिव होंगे. राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान से पूर्व में केवल वेतनमान वाले शिक्षकों को सहायता राशि मिलती थी. अब इस प्रतिष्ठान से नियोजित शिक्षकों को भी सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया जा चुका है. 05 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान कोष में राशि एकत्रित होती है. इस कोष से शिक्षकों को गंभीर बीमारी की स्थिति में सहायता राशि उपलब्ध करायी जाती है. डीइओ कार्यालय में इस संबंध में प्राप्त आवेदन को अनुशंसा के साथ राज्य में अग्रसारित कर दिया जाता है. जहां से उस आवेदन को राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान को उपलब्ध कराया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें