Advertisement
नियोजित शिक्षकों का बिहार बंद कल
बिहारशरीफ : नव नियुक्त माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीत कुमार ने नियोजित शिक्षकों की बैठक में कहा कि सरकार से वेतनमान के मुद्दे पर वार्ता विफल होने के बाद आंदोलन को और आगे बढ़ाने के अलावा कोई चारा नहीं है. उन्होंने कहा कि आगामी 15 अप्रैल को आकस्मिक सेवा को छोड़ […]
बिहारशरीफ : नव नियुक्त माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीत कुमार ने नियोजित शिक्षकों की बैठक में कहा कि सरकार से वेतनमान के मुद्दे पर वार्ता विफल होने के बाद आंदोलन को और आगे बढ़ाने के अलावा कोई चारा नहीं है.
उन्होंने कहा कि आगामी 15 अप्रैल को आकस्मिक सेवा को छोड़ कर जिले की सारी व्यवस्था को ठप कर दिया गया जायेगा.
इसके लिए उन्होंने सभी शिक्षकों को मंगलवार को कन्या उच्च विद्यालय सोहसराय में इकट्ठा होने की अपील की है. बैठक में संघ के जिला सचिव राणा रंजीत कुमार,जितेंद्र कुमार सिंह, संजीत कुमार शर्मा,सत्यनारायण प्रसाद,प्रकाशचंद्र भारती,गौरी शंकर,संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.
इधर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सरकार की ढुलमुल नीति के खिलाफ जिले के सभी उच्च, उच्च माध्यमिक, अल्पसंख्यक व वित्तरहित विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तरकर्मी 15 अप्रैल से सभी सरकारी कार्यो, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन आदि कार्य का बहिष्कार करेंगे. जानकारी संघ के महासचिव केदारनाथ पांडेय ने दी.
उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक जिला मुख्यालयों पर जबकि 20 से 22 अप्रैल तक विधान मंडल के समक्ष धरना दिया जायेगा. इधर बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के उप संयोजक डॉ. गणोश शंकर पांडेय ने कहा कि सरकार की शिक्षक विरोधी नीति का पर्दाफाश किया जायेगा.
सरकार मानदेय के बजाय वेतनमान की घोषणा करें. उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों से भी बिहार बंद को सफल बनाने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement