चीफ जस्टिस के स्कॉर्ट पार्टी की गाड़ी का टायर फटा, पांच घायल
बिहारशरीफ : पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी की सुरक्षा में शामिल नालंदा पुलिस की एक स्कॉर्ट गाड़ी का टायर फटने से एक बड़ा हादसा हो गया. गाड़ी सामने से आ रही एक बस से जा भिड़ी. इसमें स्कॉर्ट पार्टी के तीन पुलिसकर्मी सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. […]
बिहारशरीफ : पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी की सुरक्षा में शामिल नालंदा पुलिस की एक स्कॉर्ट गाड़ी का टायर फटने से एक बड़ा हादसा हो गया.
गाड़ी सामने से आ रही एक बस से जा भिड़ी. इसमें स्कॉर्ट पार्टी के तीन पुलिसकर्मी सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. यह हादसा सोमवार की दोपहर अस्थावां थाने के धोबी बिगहा गांव के पास हुआ. घायलों में पुलिस लाइन के सिपाही मो सिराजउद्दीन, हवलदार समय सामद और संजय कुमार शामिल हैं.
मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी शेखपुरा जिले में होनेवाले कोर्ट भवन के उद्घाटन को लेकर नालंदा होते हुए शेखपुरा जा रहे थे. नालंदा पुलिस द्वारा उनकी सुरक्षा को लेकर तीन स्कॉर्ट पार्टी का गठन कर उनके काफिले के साथ जोड़ा गया था. उद्घाटन समारोह से होकर पटना लौटने के क्रम में उक्त स्थान पर स्कॉर्ट पाटी की एक स्कॉर्पियो का आगे का दायां चक्का बहुत तेज आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया.
इससे सामने से आ रही एक बस से उसकी टक्कर हो गयी. इससे स्कॉर्पियो व बस घटनास्थल पर ही पलट गयीं. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची अस्थावां थाना पुलिस ने सभी घायल पुलिसकर्मियों को सदर अस्पताल में भरती कराया.
साजेर्ंट मेजर ने टेलीफोन पर बताया कि यह घटना एक टेंपो को बचाने के दौरान घटी है.
स्कॉर्ट गाड़ी का चक्का फटना भी इसका मुख्य कारण हो सकता है. हादसे में गंभीर रूप से घायल सिपाही मो सिराजुद्दीन ने सदर अस्पताल में बताया कि जिस स्कॉर्पियो जजर्र स्थिति में थी. गाड़ी में सायरन तक नहीं था, हॉर्न की स्थिति भी काफी दयनीय थी. घायल सिपाही के अनुसार स्कॉर्ट पार्टी के गाड़ी का चालक भी अनुभवी नहीं था.