जनसहयोग से विकास की गति को तेज करना प्राथमिकता
बिहारशरीफ : 2004 बैच की आइएएस पलका साहनी ने गुरुवार को नालंदा के 34 वें डीएम के रूप में कार्यभार संभाल लिया. समाहरणालय में निवर्तमान डीएम कुंदन कुमार ने नवपदस्थापित डीएम पलका साहनी को कार्यभार सौंपा. अधिकारियों व मीडियाकर्मियों से भरे कार्यालय कक्ष में प्रभार सौंपने की औपचारिकताएं पूरी की गयीं. इसके पूर्व निवर्तमान डीएम श्री कुमार ने नयी डीएम को जिले के अधिकारियों से परिचय कराया. प्रभार सौंपने के बाद नयी डीएम व निवर्तमान डीएम ने एक-दूसरे को गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दीं. नयी डीएम श्रीमती साहनी ने कहा कि नालंदा की अंतरराष्ट्रीय पहचान को बनाये रखना, पर्यटक स्थलों का विकास कर उन्हें और आकर्षित बनाने के साथ जन सहयोग से विकास की गति को तेज करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. श्रीमती साहनी ने कहा कि आम लोगों के साथ जिला प्रशासन का संबंध बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा ताकि उनकी समस्याओं से अवगत हो सके तथा उसका त्वरित निदान किया जा सके. जिले में विधि व्यवस्था को बेहतर तथा सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत बनाने पर जिला प्रशासन का विशेष ध्यान रहेगा. निवर्तमान डीएम श्री कुमार ने कहा कि प्रशासनिक लिहाज से नालंदा पूरे सूबे में अव्वल स्थान रखता है. नालंदा की पर्यटन, शिक्षा व धार्मिक आदि मामलों में अंतरराष्ट्रीय पहचान रहने के कारण यहां डीएम के रूप में कार्य करना काफी चुनौतीपूर्ण रहने के साथ ही गौरव की बात है. उन्होंने अपने अल्प अवधि के कार्यकाल में काफी कुछ सीखा है, जो आगे की सेवा में निश्चित रूप से काम आयेगा. अपने कार्यकाल के दौरान नालंदा को करीब से देखने व समझने के बाद उन्होंने विकास की प्राथमिकताएं तय की, परंतु तबादले के कारण पूरी नहीं करने का अफसोस है. परंतु इस बात की खुशी हैं कि नयी डीएम काफी अनुभवी व ऊर्जावान है तथा वह उनकी परिकल्पनाओं एवं शुरू किये गये विकास कार्यों को अंजाम तक पहुंचायेगी. श्री कुमार ने संक्षिप्त कार्यकाल के दौरान अधिकारियों, कर्मियों, मीडिया एवं आम लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. इस मौके पर जिले के सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.