Advertisement
81 हाइस्कूलों के प्रधानों पर होगी कार्रवाई
बिहारशरीफ : जिले के 81 हाइस्कूलों के प्रधानों पर कार्रवाई तय माना जा रहा है. इन स्कूलों में राजकीय , राजकीयकृत,प्रोजेक्ट हाइस्कूल शामिल है. इन विद्यालयों के प्रधानों ने वित्तीय वर्ष 2011-12, 2012-13, 2013-14 की साइकिल पोशाक योजना का परफार्मा 42 ए अब तक विभाग में जमा नहीं किया गया है. जिले के 131 विद्यालयों […]
बिहारशरीफ : जिले के 81 हाइस्कूलों के प्रधानों पर कार्रवाई तय माना जा रहा है. इन स्कूलों में राजकीय , राजकीयकृत,प्रोजेक्ट हाइस्कूल शामिल है. इन विद्यालयों के प्रधानों ने वित्तीय वर्ष 2011-12, 2012-13, 2013-14 की साइकिल पोशाक योजना का परफार्मा 42 ए अब तक विभाग में जमा नहीं किया गया है.
जिले के 131 विद्यालयों को इस परफार्मा को जल्द जमा करने का निर्देश दिया गया था. इस रिपोर्ट को सचिवालय में जमा करना था, लकिन 51 विद्यालयों के प्रधानों ने यह रिपोर्ट जमा किया है. विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है.
माध्यमिक शिक्षा के डायरेक्टर ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार सहजानंद को पत्र भेज कर वैसे प्रधानों के खिलाफ जिन्होंने तीन वित्तीय वर्ष की साइकिल व पोशाक योजना का परफॉर्मा अब तक जमा नहीं किया है. उनके खिलाफ प्रपत्र क गठित कर उनके खिलाफ गबन की प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि वैसे हाई स्कूलों के प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है.
जल्द ही वैसे प्रधानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. डायरेक्टर माध्यमिक शिक्षा के इस आदेश के बाद जिले में हड़कंप व्याप्त हो गया है. स्कूलों के प्रधान आनन-फानन में साइकिल व पोशाक योजना का परफॉर्मा तैयार करने में जुट गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement