11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में दो डॉक्टर गिरफ्तार

नरकटियागंज : अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को मिशन झोला छाप चलाया गया़ चलाये गये अभियान में लगभग आधा दर्जन चिकित्सकों के साथ ही जांच घरों पर भी छापेमारी की गयी़ छापेमारी में फर्जी चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन करने का खुलासा हुआ़ छापेमारी की सूचना पर नगर के दर्जनों नर्सिंग होम तथा जांच […]

नरकटियागंज : अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को मिशन झोला छाप चलाया गया़ चलाये गये अभियान में लगभग आधा दर्जन चिकित्सकों के साथ ही जांच घरों पर भी छापेमारी की गयी़ छापेमारी में फर्जी चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन करने का खुलासा हुआ़
छापेमारी की सूचना पर नगर के दर्जनों नर्सिंग होम तथा जांच घर के संचालक अपनी-अपनी दुकानें बंद कर गायब हो गये ़छापेमारी के क्रम में जांच दल को कई आपत्तिजनक चीजें मिली जिसे जब्त कर लिया गया है़ साथ ही दो डॉक्टर आफताब आलम व डॉ. नौशाद की गिरफ्तारी हुई है.
सील किये गये नर्सिंग होम
कृषि बाजार रोड स्थित डॉ. आफताब आलम, डॉ. आर वी स्नेही,डॉ. आशीष कुमार, डॉ. मुसर्रत बेगम , डॉ. आसमा खातून तथा डॉ. नौशाद आलम के यहां छापेमारी की गयी़ जिन जांच घरों को जांच करने के लिए चिह्न्ति किया गया था़ वे अपना शटर गिरा कर हो गये फरार थ़े
इसी क्रम में सुपर अल्ट्रासाउंड की जांच की गयी़ जांच के क्रम में वहां मरीज पाया गया तथा जांच करने वाला प्रमाण पत्र लाने के नाम पर फरार हो गया़ अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया गया है़ इसमें डॉ. नौशाद आलम, डॉ. आफताब आलम तथा आर वी स्नेही के क्लिनिक दवा दवा दुकान को सील कर दिया गया है़ नर्सिग होम में भर्ती मरीजों को एंबुलेंस से पीएचसी पहुंचाया गया़
योजनाबद्ध ढंग से हुई छापेमारी
अवैध नर्सींग होम एवं जांच घर पर छापेमारी के लिए एसडीएम ने एक सप्ताह पूर्व हीं योजना बना लिया था़ लेकिन इसकी सूचना टीम में शामिल लोगों को भी नहीं थी़ उन्हें गुरुवार को सुबह छापेमारी की सूचना दी गयी़
छापेमारी में लौरिया पीएचसी के प्रभारी किरण शंकर झा,चिकित्सक डॉ. ए डी सिंह,डॉ. सुरेन्द्र शर्मा, गौनाहा रेफरल अस्पताल के डॉ. ए के सिंह एवं डॉ. राजीव रंजन, सिकटा के डॉ. मनीर आलम एवं डॉ. अब्दुल गनी ,नरकटियागंज के डॉ.अनिल मिश्र के नेतृत्व में पांच टीम का गठन किया गया था़ डीसीएलआर इश्तेयाक अंसारी को वरीय दंडाधिकारी तथा सीओ सुनील कुमार को छापेमारी के लिए दंडाधिकारी नियुक्त किया गया था़
इन बिंदुओं पर हुई जांच
छापेमारी में चिकित्सकों एवं अन्यकर्मियों की योग्यता की जांच, लेटरपैड एवं पंजी, कक्षों की व्यवस्था,दवा दुकान एवं दवाओं की सूची,भर्ती मरीजों के बयान आदि बिन्दुओं पर जांच की गयी़ जांच टीम को अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से सख्त निर्देश था कि वे छापेमारी में पूरी शालीनता बरतें.
तीन पर होगी प्राथमिकी
अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि डॉ. नौशाद आलम,डॉ. आफताब आलम एवं डॉ. आर वी स्नेही बगैर उचित चिकित्सीय डिग्री के ऑपरेशन करते थ़े
इनके विरुद्घ शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी़ अल्ट्रासाउंड संचालक पर भी कानूनी कार्रवाई होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें