टीम भावना से किया गया कार्य देता है खुशियां

एसपी को दी गयी भावभीनी विदाई बिहारशरीफ (नालंदा):नालंदा के निवर्तमान पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी को स्थानीय पुलिस लाइन में विदाई दी गयी. श्री तिवारी गया के नये एसएसपी बनाये गये हैं. पुलिस लाइन में एक समारोह के दौरान के सार्जेट मेजर द्वारा एक प्रतीक चिह्न् भेंट किया गया. इस मौके पर एसपी ने पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2013 11:02 PM

एसपी को दी गयी भावभीनी विदाई

बिहारशरीफ (नालंदा):नालंदा के निवर्तमान पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी को स्थानीय पुलिस लाइन में विदाई दी गयी. श्री तिवारी गया के नये एसएसपी बनाये गये हैं. पुलिस लाइन में एक समारोह के दौरान के सार्जेट मेजर द्वारा एक प्रतीक चिह्न् भेंट किया गया. इस मौके पर एसपी ने पुलिस कर्मियों से कहा कि टीम भावना व सशक्त इच्छा शक्ति के बल पर किया जाने वाला काम सदैव खुशियां देता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह के सकारात्मक सहयोग हमें नालंदा से मिले हैं, उसका हमेशा ऋणी रहूंगा.एसपी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि हमें बुद्ध व महावीर की धरती पर सेवा करने का मौका मिला. विधि-व्यवस्था को सुचारु करने में नालंदा पुलिस एक परिवार की तरह काम कर नालंदा वासियों को सुदृढ़ सुरक्षा प्रदान करने में सफलता अर्जित की है. विदाई समारोह के दौरान सार्जेट मेजर ने कहा कि वह निवर्तमान पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में किये गये कामों को सदैव याद रखेंगे. इस मौके पर पुलिस लाइन में निवर्तमान पुलिस अधीक्षक को उपस्थित पुलिस कर्मियों ने माला पहना कर उनका अभिवादन किया.

Next Article

Exit mobile version