19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान क्लब के सदस्यों की निबटेंगी समस्याएं

ओंदा गांव में चंद्रहास किसान क्लब की स्थापना अस्थावां (नालंदा): प्रखंड क्षेत्र के ओंदा गांव में शुक्रवार को किसान क्लब की स्थापना की गयी. किसान क्लब का उद्घाटन मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी ओश्वर सिंह एवं नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. क्लब का नाम चंद्रहास […]

ओंदा गांव में चंद्रहास किसान क्लब की स्थापना

अस्थावां (नालंदा): प्रखंड क्षेत्र के ओंदा गांव में शुक्रवार को किसान क्लब की स्थापना की गयी. किसान क्लब का उद्घाटन मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी ओश्वर सिंह एवं नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. क्लब का नाम चंद्रहास किसान क्लब रखा गया है. उद्घाटन के मौके पर नाबार्ड के अधिकारी श्री कुमार ने कहा कि किसान क्लब की स्थापना होने से यहां के ग्रामीणों तथा किसानों की कई समस्याओं का समाधान इसके माध्यम से आसानी से किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि नाबार्ड गांवों के विकास के लिए कृत संकल्पित है. इस मौके पर मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि किसान क्लब के माध्यम से किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में भी किसान क्लब महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.

उन्होंने बताया कि नाबार्ड द्वारा किसान क्लब का वित्त पोषण यिका जायेगा, जबकि इसका संचालन मध्य बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा किया जायेगा. इस मौके पर मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की ओंदा शाखा द्वारा 30 किसानों को केसीसी वितरण किया गया. समारोह में बैंक प्रबंधक आशीष कुमार, मुख्य संयोजक सुखदेव सिंह, सह संयोजक सुधीर कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार कारू सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें