19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरू हुई मल्टीमीडिया एनिमेशन एंड डिजाइन की पढ़ाई

किसान कॉलेज के प्राचार्य को दी गयी विदाई बिहारशरीफ : किसान कॉलेज, सोहसराय के प्राचार्य प्रो (डॉ) वीपी विद्यार्थी के सेवा काल के अंतिम दिन कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने प्राचार्य को फूल मालाएं भेंट कर अपनी शुभकामनाएं दीं. किसान कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव व प्रॉक्टर डॉ एके सिंह चौहान ने कहा […]

किसान कॉलेज के प्राचार्य को दी गयी विदाई

बिहारशरीफ : किसान कॉलेज, सोहसराय के प्राचार्य प्रो (डॉ) वीपी विद्यार्थी के सेवा काल के अंतिम दिन कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने प्राचार्य को फूल मालाएं भेंट कर अपनी शुभकामनाएं दीं. किसान कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव व प्रॉक्टर डॉ एके सिंह चौहान ने कहा कि प्राचार्य प्रो विद्यार्थी का कार्यकाल किसान कॉलेज के लिए स्वर्णयुग के समान रहा. इनके कुशल निर्देशन में किसान कॉलेज का चहुंमुखी विकास हुआ. जब प्राचार्य डॉ विद्यार्थी कॉलेज में प्राचार्य की कुरसी संभाली थी, उन दिनों यहां मात्र एक हजार विद्यार्थी पठन-पाठन कर रहे थे. आज प्राचार्य के कुशल प्रबंधन के कारण विद्यार्थियों की संख्या चार हजार के पार पहुंच चुकी है. विकास के मामले में किसान कॉलेज ने पूरे मगध विश्वविद्यालय में एक कीर्तिमान स्थापित किया है. विगत दिनों कॉलेज में नवनिर्मित भवनों, महिला छात्रावास, बैंक भवन, वाचनालय, बीसीए भवन, स्वर्ण जयंती द्वार आदि का उद्घाटन उच्च शिक्षा निदेशक डॉ सीताराम सिंह, कुलपति नंदजी कुमार, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राजमणी प्रसाद आदि द्वारा संपन्न हुआ है. उन्होंने कहा कि डॉ. विद्यार्थी एक विद्वान शिक्षक, कुशल प्रशासक तथा योग्य अभिभावक की भूमिका निभाये है. कॉलेज परिवार इन्हें कभी नहीं भूल सकता है. कॉलेज के वर्सर डॉ हरिनारायण प्रसाद सिंह ने कहा कि प्राचार्य के कुशल निर्देशन में कॉलेज के द्वारा नित्य नया कीर्तिमान बनाया गया. वोकेशनल कोर्सों में बैंकिंग एवं इंश्योरेंस तथा मल्टीमीडिया एनिमेशन एंड डिजाइन की पढ़ाई प्राचार्य के प्रयासों से ही यहां शुरू हो सकी है, जो जिले में किसी अन्य महाविद्यालय में उपलब्ध नहीं है. प्राचार्य के साढ़े चार साल के कार्यकाल में महाविद्यालय में कई क्षेत्रों में बुलंदियों को छुआ है. इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक व एनएसएस के पदाधिकारी डॉ. भारतेंदु प्रसाद सिंह, अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ उपेंद्र शर्मा, डॉ शमीम अहमद, डॉ संजय सिंह, डॉ यदुनंदन प्रसाद, मुकेश कुमार, अरविंद कुमार सिंह, शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के सचिव अरविंद कुमार, जिला कोषाध्यक्ष जीवेश कुमार, सहायक शिवेंद्र कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, अविनाश चंद्र, रश्मि रानी, साकेत कुमार, राजेंद्र मिस्त्री, अरुण कुमार दत्ता आदि ने प्राचार्य को फूल मालाओं से स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें