हिलसा-फतुहा सड़क मार्ग पर हुआ हादसा

जिले में यातायात नियमों की अनदेखी से सड़क हादसे के मामले बढ़े हैं.हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग ककड़िया पुल के समीप एक हादसा हुआ, जिसमें शादी का घर मातम में बदल गया. हादसे में युवक की मौत हो गयी. वह अपनी बहन को अपनी शादी में शामिल होने के लिए ला रहा था.हादसे में रवि की मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 12:49 AM
जिले में यातायात नियमों की अनदेखी से सड़क हादसे के मामले बढ़े हैं.हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग ककड़िया पुल के समीप एक हादसा हुआ, जिसमें शादी का घर मातम में बदल गया. हादसे में युवक की मौत हो गयी. वह अपनी बहन को अपनी शादी में शामिल होने के लिए ला रहा था.हादसे में रवि की मौत की खबर सुनते ही परिवार व गांव वालों में कोहराम मच गया.
हिलसा : घर में छाया खुशी का माहौल उस समय मातम में तब्दील हो गया जब एक युवक अपने शादी में शामिल होने के लिए अपने बहन को लेकर मोटरसाइकिल से लेकर आ रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गयी.
इस दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि बहन एवं दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसा हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग ककड़िया पुल के समीप हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के कुकुरवर गांव निवासी साधु महतो के 20 वर्षीय पुत्र रवि कुमार की शादी 29 अप्रैल को होनी थी.
शादी की तैयारी को लेकर वह अपने बहन श्वेता देवी को उसके ससुराल करायपरशुराय थाना क्षेत्र के सांध पर गांव से सोमवार को विदाई करा कर घर ला जा रहा था कि हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग पर ककड़िया पुल के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टकरा गया. जिसमें रवि की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
वहीं बाइक पर सवार रवि की बहन श्वेता देवी एवं करायपरशुराय थाना क्षेत्र के झरहा पर गांव निवासी ललन प्रसाद के पुत्र बीरबल प्रसाद एवं गरीब प्रसाद के पुत्र सुरेंद्र प्रसाद भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया, जहां चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति देखते हुए सुरेंद्र एवं बीरबल को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भेज दिया. हादसे में रवि की मौत की खबर सुनते ही परिवार व गांव वालों में कोहराम मच गया. वहीं रवि की मां-बहन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
आसपास के महिलाओं ने ढ़ाढ़स बंधाने में जुटी थी परंतु बहन की दहाड़मार कर रोना बंद नहीं हो पा रहा था.बहन श्वेता यह कह रही थी कि शादी के बाद अपने ,माय के हम बहुत कम जाते थे. भाई की शादी की उमंग समाया था. परंतु उपर वाले को यह शादी की उमंग न सोहाया जो खुशी पल भर में मातम में छा गया. बता दें कि उक्त घटना स्थल पर दो दिन पूर्व सड़क हादसे में बाइक सवार साला-बहनोई की दर्दनाक मौत हो गयी थी. घटना के बाद क्षतिग्रस्त हुई दोनों मोटरसाइकिल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले रखा है.

Next Article

Exit mobile version